शादी करके ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती हैं.
ऐसा बोलकर कुंवारों को डराने वाले..
उन्हीके सामने अपनी शादी की सालगिरह बडी धूमधाम से मनाते हैं.
😂😲😄😃
शादियों में जो गाड़ी देर से पहुंचती हैसमझ जाओ वो ठेके से होकर आई है
😆🤣🤣🤣
एक चिड़ा था…एक चिड़ी थी
दोनों की शादी हो गयी और…
दोनों चिड़चिड़े हो गए।
😆🤣🤣🤣
जिंदगी के शुरुवात " S " से शुरू
होते हैं.....
S से सूरज , सुबह , शाम , समय....
उसके बाद : S से सगाई , शादी फिर....
सास , ससुर , साला , साली....और
फिर सत्यानाश.
😆🤣🤣🤣
पति - पत्नी एक ही कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गये तो,,
Interviewer ने पति से पूछा आपने शादी क्यूं की ? 🤔
पति -- बस ऐसे ही मस्ती के लिए .. 😎
Interviewer पत्नी से : और आपने ? 🤔
पत्नी -- वही , मस्ती उतारने के लिए ... !!!!!
😆🤣🤣🤣
कुंवारा दोस्त- यार यह बता शादी में सात फेरे लगाते वक्त
चक्कर तो नहीं आते
शादीशुदा दोस्त- उस वक्त तो नहीं आते,
बाद में जिंदगी भर आते हैं...🥹😁😅
बीवी ने प्यार से पति का सर दबाते हुए
पूछा शादी से पहले सिर कौन दबाता था
पति बोला शादी से पहले सिरदर्द होता ही नहीं था..
😆🤣🤣🤣
समस्या अलग - अलग है ,
लड़का:- इस साल भी नौकरी नहीं लगी तो शादी नहीं होगी.... 🥺🥺🥲
लड़की:- इस साल नौकरी नहीं लगी तो घर वाले शादी करवा देंगे.. 😁🥲
😆🤣🤣🤣
पति (पत्नी से)- अगर ऑपरेशन के दौरान मुझे कुछ हो जाये तो उसी डॉक्टर से शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- ऐसा क्यों कहते हो जी?
पति- तो क्या डॉक्टर को माफ कर दूं?
😆🤣🤣🤣
नई नई शादी हुई
पति सुबह सुबह अपनी
सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता हे..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई
(गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,
की दामादजी मेरी बेटी फूल की कली हे
उसे मुरझाने मत देना,इसीलिए ।
😆🤣🤣🤣
लड़के वाले : हमारे लड़के में वैसे तो कोई कमी नहीं है, बस हंसते हुए दांत भद्दे लगते हैं।
लड़की वाले : कोई बात नहीं, शादी के बाद हमारी लड़की उसे हंसने ही कहां देगी।
🤪😉😂
पप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी .!!
हर बार शादी होते होते टूट जाती..
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.!!
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया
और बोला :- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है.!!
पंडित जी ने कहा :- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो.!!
😆🤣🤣🤣
दुःख उस इंसान से पूछो
जिसे शादी वाले दिन ही
मधुमक्खी ने मुंह में काट लिया हो 🤭🐝🐝
😆🤣🤣🤣
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी- बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो... निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे...!😜
😆🤣🤣🤣
शादी जरूर करनी चाहिए,
ताकि पता चल सके
कि
शादी क्यों नहीं करनी चाहिए
😆🤣🤣🤣
लड़कियों का दुख....🥹🥲
पढ़ाई न करनी पड़े इसलिए शादी की थी.
यहां हसबैंड कह रहा तुम पढ़ाई....
करो मैं घर संभाल लूंगा.
😆🤣🤣🤣
सुना है शादी के बाद जब बीवी से लड़ाई
हो जाती है तो
पूरा कम्बल खींच कर कहती है पापा ने दिया है।🤭
😆🤣🤣🤣
पत्नी : - कौन थी वो..??
पति : - पुरानी दोस्त थी कॉलेज की.. 😐
पत्नी : - क्या कह रही थी..?? 🤨🤨
पति : - मुझसे शादी करते तो थैली नहीं उठानी पड़ती.. 😌
पत्नी : - इधर लाओ ये थैली और उस चुड़ैल की बातो में मत आना.....!!!!
😆🤣🤣🤣
बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो आपने उनसे शादी करली??
बाप- उसके गाल पर छोटा सा तिल
बेटा- कमाल है पापा, इतनी छोटी सी चीज के लिए आपने इतनी बडी मुसीबत मोल ले ली
😆🤣🤣🤣
शादी से पहले
लड़की ने लड़के से पूछा।
चांद कहा हैं?
लड़के ने कहा चांद दो जगह है।
एक तुम और एक ऊपर आसमान पर
शादी के बाद
लड़की ने लड़के से पूछा
चांद कहां है।
लड़के ने कहा:
अंधी हो क्या?
वो ऊपर आसमान में क्या तुम्हारा बाप टॉर्च जला कर खड़ा है।
😆🤣🤣🤣
एक बड़े रिसर्च के बाद पता चला है
कि मोगेंबो की शादी नहीं हुई थी,
इसलिए वह थोड़ी-थोड़ी
देर में खुश हुआ करता था..!
😆🤣🤣🤣
शादी के बाद पहले पांच सालों तक पत्नी अपने पति को कैसे बुलाती है?
इसकी एक बानगी प्रस्तुत है!!!!!!!!!!
पहला साल : जानू,
दूसरा साल : ओ जी,
तीसरा साल : सुनते हो?
चौथा साल : ओ! मुन्ने के पापा,
पांचवा साल : कहां मर गए?
🤣🤣😂😂😂😅
लड़की शादी के बाद पहली बार मायके आयी ।
मां ने प्यार से दुलारा और पूछा :-"और बेटी सब ठीक ठाक तो है , तू खुश है ना ?"
बेटी :-"हां मां , मैं बहुत खुश हूं ।☺️
काफी अच्छे और सिंपल टाइप के लोग है । पता हैं, उन लोगों को घड़ी तक देखना नहीं आता, रोज सुबह 9 बजे मुझे उठाकर सासु मां, ननद सब बोलते हैं...
देखो जरा घड़ी में कितने बजे हैं😳
😆🤣🤣🤣
उम्मीद से अच्छी बीबी
मिल जाये तो मर्द के अंदर,
बर्तन धोने की इच्छा अपने
आप आ जाती है॥😜
😆🤣🤣🤣
एक बड़े रिसर्च के बाद पता चला है
कि मोकैबो की शादी नहीं हुई थी,
इसलिए वह थोड़ी-थोड़ी
देर में खुश हुआ करता था..!😆🤣🤣🤣
ख़ुद की शादी हो जाने के बाद
दूसरों की शादी करवाने में
जो सुख प्राप्त होता है
उसे ही शास्त्रों में "ईर्ष्या"
कहा गया है..!!
😆🤣🤣🤣
शादी की बात करूं तो घरवाले
कहते हैं अभी तू बच्चा है
आटे की बोरी लानी हो तो उठा
लेगा जवान लड़का है🤔😆🤣🤣🤣
बाराती बेहोश होते होते बचे
जब बिदाई के वक्त लड़की ने
रोते हुए दुल्हे से कहा..
आपके कारण आज मेरे घर वाले रो रहे हैं
अब देखना मैं तुम्हें जिंदगी भर रुलाऊंगी..!!
क्या दुल्हन ने सही कहा
😆🤣🤣🤣
मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल पति के पीछे लग जाता है
और सारे सूत्र बीवी के हाथ मे चले जाते हैं
😆🤣🤣🤣
Unmarried होने का सबसे बड़ा नुकसान
आप Bed के दोनों तरफ से गिर सकते है
😆🤣🤣🤣
यह भी पढें -
दोस्तों हंसी ही वो दवा है जो हर शादी को टिकाऊ बनाती है! ऐसे ही और मज़ेदार जोक्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। अब अगली बार मिलेंगे और नई मुस्कानें लाएंगे। तब तक, खुश रहिए, मस्त रहिए!