Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले


शराबी लोगों की हरकतें और उनकी बातें अक्सर बहुत ही मजेदार होती हैं। चाहे दोस्तों के बीच मजाक-मजाक में हों या किसी मस्तीभरी महफ़िल में, शराबी चुटकुले हमेशा हंसी का तड़का लगा देते हैं! आज हम लाए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार शराबी जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। तो तैयार हो जाइए हंसी के इस दौर में खो जाने के लिए!


1. शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो!

टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।

😆🤣🤣🤣


2. एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।

रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।

यह देख उसने बीवी से पूछा, "ये बकरा कहाँ से आया?"

बीवी बोली, "बकरे को मारो गोली, ये बताओ 

रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?"

😆🤣🤣🤣



3. प्यार पागल बनाता है!
दारू मूड फ्रेश करती है!

प्यार में नींद नही आती है!
दारू पीकर नींद अच्छी आती है!

प्यार एक मुलाकात के 2000/- रुपये!
दारू एक बोतल के 400/- रुपये!

प्यार में सबकी सुनो!
दारू पी कर सबको सुनाओ!

फैसला आपके हाथ में है!
पियो सिर उठा के!
जियो लडखडाके!

शराबी एकता संघ द्वारा शराबी हित मे जारी!

😆🤣🤣🤣



4. एक बार एक शराबी नशे में टुन होकर गिरता पड़ता अपने घर पहुंचा।

उसकी यह हालत देख रात में तो पत्नी ने उसे कुछ नहीं कहा परन्तु सुबह होते ही उसकी खबर लेने की ठानी।

सुबह होते ही पत्नी अपने पति से बोली।

पत्‍‌नी : रात को आप पीके गटर में गिर गए थे।

पति : क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम चार दोस्त, एक बोतल और वह तीनों पीते नहीं।

😆🤣🤣🤣


5. एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था.  पुलिसवाले ने आकर  पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ?

शराबी – क्या करूँ, मजबूरी थी !

पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ?

शराबी – बोतल का ढक्कन  गुम हो गया था !

😆🤣🤣🤣


6. संता – तुम्हारी टांग कैसे टूट गई ?


बंता – क्या बताऊँ यार ! दारू कम पी थी इसलिए !

संता – क्या मतलब ? दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है ?

बंता – सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता. 

अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया 

😆🤣🤣🤣



7. संता अपने लिए लड़की देखने गया.

लड़की के बाप ने पूछा – “बेटा, शराब पीते हो ?”

संता – “शराब फिर कभी सही … अभी तो सिर्फ चाय चलेगी !!!

😆🤣🤣🤣



8. एक शराबी मृत्यु-शैया पर था कि तभी उसके सामने भगवान प्रकट हुए.

भगवान बोले – “तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो तो बताओ ?”

शराबी बोला – “प्रभो, अगले जनम में दांत चाहे एक ही देना पर लिवर पूरे 32 देना …. !

😆🤣🤣🤣



9. बंता – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं ?

प्रीतो – क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं… ।

😆🤣🤣🤣



10. एक शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे। 

आधी रात को अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई। 

उसने पति से पूछा – क्या बात है ?

पति बोला – कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।

खीझ कर पत्नी बोली – तो इतनी जोर से क्यों चीखे ?

पति बोला – उस कमीज के अन्दर मैं भी था ।

😆🤣🤣🤣





Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले


11. एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ?

दूसरा – तुम्हें जहां अच्छा लगे चले जाना । पीने के बाद मुझसे तो कहीं आया – जाया नहीं जाता।

😆🤣🤣🤣



12. एक शराबी एक बार अपनी आंखें डोनेट करने गया। 

काउंटर क्लर्क (शराबी से)- कुछ कहना चाहते हो क्या? 

शराबी- हां जिसको भी मेरे आंखे लगाओ, उसे बता देना कि 

ये दो पैग पीने के बाद ही खुलती हैं।

😆🤣🤣🤣



13. एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, 

"तेरी दुकान कब खुलेगी?" 

दुकानदार: सुबह 9 बजे।

शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है,

"तेरी दुकान कब खुलेगी?"

दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे।

कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है

और पूछता है,"भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?"

दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी

इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना। 

शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।

😆🤣🤣🤣



14. संता और बंता एक बार में बैठे शराब पी रहे थे.

संता – ये तुम हर पैग के बाद जेब से क्या निकाल कर देखते हो ?

बंता – बीवी का फोटो !

संता – क्यों ?

बंता – इससे चेक कर लेता हूँ कि दारु चढ़ी या नहीं ! 

जब सुन्दर लगने लगेगी तो समझ लूँगा कि 

चढ़ गई है !!!😜

😆🤣🤣🤣



15. एक शराबी की सोच -वैसे तो हम ज्यादा पीते नहीं, 

थोड़ी सी ज्यादा हो भी जाए,तो हमें नशा होता नहीं, 

और नशा हो भी जाए तो, 

हम नाले में गिरते नहीं,

अगर नाले में गिर भी जाएँ तो, 

 कुत्ते हमें चाटते नहीं,

और अगर कुत्ते चाट भी लें तो,

हमें कौनसा पता लग जाता है यार !!!

😆🤣🤣🤣



16. कहते हैं "शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है।"

पर हमारे देश वाले पुरानी होने कहाँ देते हैं।

😆🤣🤣🤣



17. आज सुबह मैंने एक दोस्त को 3 बार कॉल किया 

उसने फोन नहीं उठाया 

तो मैंने उसे मेसेज किया

"शाम को दारु पार्टी कर रहा हूँ तू आएगा क्या?".😎

अब तक मुझे उसके 10 बार कॉल आ चुका है 

और अब मैं फोन नहीं उठा रहा।

😆🤣🤣🤣




18. बारात में चाहे कितने ही तीस मार खान आये हो...

कितने ही वी आई पी आये हो.....

पर सबसे ज्यादा पूछ उसी की होती हैं.....

जिसके पास दारु वाली गाडी की चाबी होती हैं 😎

😆🤣🤣🤣




19. ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होता,

ख़ुशी का सिर्फ ठेका होता है।

सौजन्य: ठेका शराब😎

😆🤣🤣🤣


20. पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-

'मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।

तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और

तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू ...'

पत्नी ने रिप्लाई किया-
'मार लिया चौथा पैग ? 

आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी 😏

पति - बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे "😣"

😆🤣🤣🤣




Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

22. एक आदमी था

उसने दारु पीना बंद कर दिया

उसका लिवर तो बच गया
परंतु

उसके पास कोई दोस्त नही बचा

😂😂😂😂😂



23. सरकार का धन्यवाद के उन्होंने बस प्लास्टिक की पन्नी पर ही बैन लगाया है...

अगर कांच की बोतलों पर बैन लग गया होता तो .

साली दारु लेने के लिए भी घर से लोट्टा ले के निकलना पड़ता।।

😆🤣🤣🤣




24. दीवाली के Rocket को देख के यह एहसास हुआ कि

अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,

बोतल का सहारा तो लेना ही पड़ेगा🍻🍺🍷🍾

😆🤣🤣🤣



25. परम सत्य:

कितनी भी Mountain Dew पियो पर डर तो दारु पीने से ही दूर होता है।

कुछ दिनों पहले एक दोस्त बोल रहा था,

"अमिताभ बच्चन दारू पिये बिना दारू पीने की कितनी अच्छी एक्टिंग करता है।"

अब उसे कौन समझाये कि दारु पिये बिना दारू पीने की एक्टिंग करने से ज़्यादा मुश्किल

दारू पीने के बाद घर जा कर

दारू ना पीने की एक्टिंग करना होता है।

😆🤣🤣🤣



26. बड़ा कलयुग आ गया है...

जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे।

वो नालायक अपनी बीवी को एलबम दिखाते हुए बोला.

शराबी हैं साले"।🤭

😆🤣🤣🤣


27. लड़की वाले:- लड़का शराब पीता है...?

लड़के वाले- जी..बिलकुल पीता है...और रोज़ पीता है...


लड़की वाले:- इसका मतलब अच्छा कमाता है....

हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का...

रिश्ता वही....सोच नयी..

😆🤣🤣🤣


28. बाप : शराब, सिगरेट, लड़किया ये सब तुम्हारे
दुश्मन है......!!!
.
.
बेटा : पापा जो अपने दुश्मनो से डर जाये वो
मर्द नही....😎

फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल

😆🤣🤣🤣


29. शराबी : गरम क्या है?

वेटर : चाऊमीन !

शराबी : और गरम!

वेटर : सुप !

शराबी : और गरम !

वेटर : उबलता पानी !

शराबी : और गरम !

वेटर : आग का गोला है साले !

शराबी : लेकर आओ बीडी जलानी है !!!!

😆🤣🤣🤣



30. शराबी (दोस्त से): मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दिया है कि

अगर मैंने शराब पीनी नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़कर चली जायेगी.

दोस्त (हमदर्दी जताते हुए): ओह, यह तो बहुत बुरा हुआ.

शराबी: हां यार, भली औरत है

बहुत याद आया करेगी उसकी !!

😆🤣🤣🤣




Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

31. एक सच्चा दारूबाज़ वो नही जो रात को ठेके से आख़िरी बोतल खरीदे..


बल्कि वो है जो ठेका खुलते ही बोनी करवा दे.

😆🤣🤣🤣



32. सेंटरफ्रूट तो बस चोचलेबाजी है,

जीभ तो दारू का नाम सुनकर ही लपलपाती है।

😆🤣🤣🤣



33. बंता ने अपनी बीवी को शराब का एक पेग बना कर दिया

बीवी- छिः ये तो कडवा है. 

बंता- और तू सोचती है में रोज़ ऐश करता हूँ, 

जहर के घूँट पीता हूँ जहर के

😆🤣🤣🤣



34. संता का पेट खराब था.

पत्नी बोली – “आजवाइन ले लो.”

छगनलाल शाम को टुन्न होकर घर आ गया.
क्योंकि उसने समझा …
.
.
“आज वाइन ले लो !!”

😆🤣🤣🤣



35. एक शराबी बस में चढ़ा। एक बुजुर्ग ने कहा, तुम नर्क के रास्ते पर जा रहे हो।

शराबी चिल्लाकर बोला रुको रुको मैं गलत बस में चढ़ गया हूं।

😆🤣🤣🤣


36. किसी ने हमसे पूछा, “तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?”

हमने कहा – “बस इतना समझ लो कि ROYAL STAG, FOSTER, TUBORG, KINGFISHER, जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनिया 

उन्ही की दम पर चलती हैं !!!

😆🤣🤣🤣


37. एक शराबी की पत्नी उसे लेकर डॉक्टर के पास गई.

डॉक्टर – कैसे आना हुआ ?

पत्नी – डॉक्टर साहब, इनकी तबीयत ठीक नहीं है …!

डॉक्टर (शराबी से) – शराब पीते हो ?

शराबी – पीता तो हूँ पर जैसा अभी मेरी बीवी ने आपको बताया, 

आज मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है, इसलिए …. छोटा पैग ही बनाना !!!

😆🤣🤣🤣



38. तीन दोस्त बैठे दारु पी रहे थे.

पहला दोस्त – भाई, मोटर साइकिल से लद्दाख चलते हैं  !

दूसरा दोस्त – हाँ भाई, चलते हैं

तीसरा दोस्त – पर भाई, अपने पास तो साइकिल भी नहीं हैं ?

पहले दोनों दोस्त – कमीने, हमें पता था तू दारू पी ही नहीं रहा

सिर्फ नमकीन खा रहा है !!!

😆🤣🤣🤣



39. शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.

पत्नी – आज फिर पीकर आये हो ?

पति – न..नहीं तो !

पत्नी – तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो …?

😆🤣🤣🤣



Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

40. एक शराबी मृत्यु-शैया पर था कि तभी उसके सामने भगवान प्रकट हुए.

भगवान बोले – तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो तो बताओ ?

शराबी बोला – प्रभो, अगले जनम में दांत चाहे एक ही देना पर लिवर पूरे 32 देना …. !

😆🤣🤣🤣



41. संता – अंग्रेजों ने चाँद पर पानी और बरफ की खोज कर ली है !

.

बंता – अच्छा ! इसका मतलब अब हमें सिर्फ दारू और नमकीन लेके जाना है … !

😆🤣🤣🤣



42. बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए
काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई

पति:तुम कौन हो?

पत्नी:चुड़ैल

पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति

😆🤣🤣🤣



43. संता शराबी – भाईसाहब, टाइम क्या हुआ ?

राहगीर – सात बजकर पच्चीस मिनट ।

संता शराबी – स्साला …. सुबह से पूछ रहा हूं, हर कोई अलग-अलग टाइम बता रहा है …..

😆🤣🤣🤣


44.संता पार्टी से रात को देर से घर गया।

अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?

संता: न न कुछ खास नहीं.

ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे!

😆🤣🤣🤣



45. शराबी भी होता है साइंटिस्ट..!

 शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,

 क्वार्टर के तीन पेग ऐसे बनाता है,

जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा साइंटिस्ट हो !!😎

😆🤣🤣🤣



46. एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।

केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा,

मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी।

इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद चीज है।

शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए।

शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी।

शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने की नीयत से रिवाल्वर खरीदी।

शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा दबाया।

और सबसे बड़ी बात शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।

😆🤣🤣🤣



47. एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली।


लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।


नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाबी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था।


चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर।


उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के इरादे से उसके पास आकर बोला, लाओ चाबी, ताला मैं खोल देता हूं।


शराबी: नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। 


तुम तो बस जरा 


दरवाजे को पकड़कर रखो।


😆🤣🤣🤣



48. पत्नी-देखते ही देखते शादी को 20 साल हो गए


 शराबी पति-देखते-देखते तुम्हें हुए होंगे मुझे तो पीते पीते हुए हैं।

😆🤣🤣🤣


49. एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।

शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?

बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।

शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?

बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।

शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए..

😆🤣🤣🤣


 

50. पत्नी - आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है..!

बंद कर दो प्लीज...

पति - तुम कहती हो, तो कर देता हूं...

पत्नी - कितने अच्छे हो तुम...

पति (कुछ देर बाद) - हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा...!!

पत्नी बेहोश...!

😆🤣🤣🤣



Sharabi jokes in hindi: मजेदार शराबी जोक्स, हंसी से लोटपोट करने वाले चुटकुले

51. दो दोस्त शराब पीने के बाद...

सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे कि...
.
.
पिज्जा मत खाया कर बे...
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को...!!!

😆🤣🤣🤣



यह भी पढ़ें


Disclaimer:
यह पोस्ट सिर्फ हंसी-मजाक के लिए है! यहाँ पर शेयर किए गए चुटकुले केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं। किसी भी प्रकार से शराब का प्रचार या अनुशंसा करना हमारा उद्देश्य नहीं है।

इन चुटकुलों का उद्देश्य केवल हंसी-मजाक करना है और किसी को ठेस पहुंचाना नहीं। कृपया इस पोस्ट को एक मजेदार अंदाज में लें!


हंसी-ठहाकों के ये पल हमें रोजमर्रा की थकान से थोड़ा हल्का महसूस कराते हैं और यही हमारा मकसद भी है। अगर आपने भी जोक्स का मजा लिया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें – क्योंकि मस्ती का असली मजा दोस्तों के साथ ही आता है! अगली बार फिर मिलेंगे और हंसने-हंसाने का ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.