Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में

Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


अजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हंसना थोड़ा कम हो गया है। लेकिन जब भी पप्पू का नाम आता है, चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। उसकी अनोखी बातें और बेमतलब के जवाब सुनकर ऐसा लगता है कि हमारी सारी टेंशन गायब हो गई। पप्पू के चुटकुले हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं, और यही वजह है कि वो हर मजाकिया बातों का बादशाह बन गया है। चलिए, आज फिर से हंसते हैं पप्पू के कुछ नए और ताज़ा चुटकुलों के साथ!


Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


1. पप्पू की बीवी एक बार बेहोश हो गयी..!!


पप्पू जब उसे डॉक्टर के पास ले गया तो डाक्टर बोला


ये तो मर गयी है ।


जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली….


” मैं जिंदा हूं..!!


पप्पू - चुपचाप पड़ी रह, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या?


😝😜😝😜




2. गप्पू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?


पप्पू- बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे

😜😂😄🤣🤣🤣



3. टीचर - सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं ,

ब्लकि सपने तो वो होते हैं जो हमें नींद से जगा दें, 


पप्पू - नहीं सर उसको तो स्वप्न दोष कहते हैं...


😜😂😄🤣🤣🤣



4. पप्पू लड़की देखने गया


उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।

लड़की वालों ने कहा, हमारी बेटी की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है
चाल हिरणी जैसी
और स्वभाव में से तो गाय है।

पप्पू ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण हो तो बताइए

😜😂😄🤣🤣🤣




5. पप्पू ने राह चलती एक लड़की को आंख मार दी...


लड़की बोली- ओए, ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?


पप्पू- आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम, लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न।


😜😂😄🤣🤣🤣




6. इंटेलिजेंट पप्पू

पप्पू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था.

उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले.

उसने नया पासवर्ड रखा- इनकरेक्ट

अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है

तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिलाता है “यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट”😎

😜😂😄🤣🤣🤣




7. शराबी नशे में एक पैर फूटपाथ और एक सड़क पे रख के जा रहा था.


पप्पू : इतनी क्यों पी है?


शराबी: अच्छा पी हुई है? अपुन सोचा कि अपुन लंगड़ा हो गया है😂




8. पप्पू : – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो तू किससे शादी करेगा…??

गप्पू: – मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो हारेगी उससे शादी करूंगा…!!!

पप्पू: हारनेवाली से क्यों…??

गप्पू: – क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी….!😎

😜😂😄🤣🤣🤣




9. पप्पू - मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ...?

.

मां - मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,

कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले...!

.

पप्पू ने भी ठीक वैसा ही किया

.

और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था...!

.

पप्पू (गुस्से में) - दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,

पर क्या करूं... औलाद है तू मेरी...!


😆🤣🤣🤣





Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में

10. मम्मी पप्पू से: बेटा जरा सामान ले आ बाजार से


पप्पू: मम्मी, अब मैं पहले जैसा नहीं हूं, बदल गया हूं, इसीलिए आज से घर के सारे काम करना बंद


फिर क्या.....

मम्मी ने झाड़ू से अपडेट कर दिया 😆


😆🤣🤣🤣





11. गाँव के एक विद्यालय में...


अध्यापिका ने पप्पू  से सवाल किया  बताओ 15 अगस्त को हमें क्या मिली थी...?


पप्पू - मेडम छोटे से कटोरे में ज़रा सी. बूँदी


😜😂🤣😂😝😅




12. एक परीक्षा में प्रश्न था, चैलेंज कैसे किया


जाता है?


छात्र ने पूरा पेज खाली छोड़ दिया और


नीचे लिखा, दम है तो पास करके


दिखाओ..!!


😜😂😄🤣🤣🤣



13. टीचर पप्पू से:- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??


पप्पू:-  पता नहीं मैडम.


टीचर:- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??


पप्पू:- छोले।😜

😆🤣🤣🤣




14. दांत का डॉक्टर - आपका दांत निकालना पड़ेगा

क्योंकि ये सड़ चुका है।


पप्पू - हां तो कितने पैसे लगेंगे?


दांत का डॉक्टर - बस 200 रुपये लगेंगे।


पप्पू - 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,

निकाल तो मैं खुद लूंगा।

😆🤣🤣🤣




15. पप्पू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया....... 


बॉस ने नाराज होते हुये बोला - नालायक अपनी औकात देखी है........ 


जितनी तुझे सैलेरी मिलती है उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा........ 


पप्पू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो.......!!

😆🤣🤣🤣



16. गुंडा – चल “हफ्ता” निकाल.


Pappu -“कैलेंडर फाड़ते हुए”

ले भाई पूरा “महीना” ही रख ले

😆🤣🤣🤣




17. पप्पू- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,


सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं।

डॉक्टर भी बहुत चतुर था,


डॉक्टर- बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे।
😆🤣🤣🤣




18. गप्पू: भाई तूने आईफोन 14 लिया क्या ?


पप्पू:ना भाई, स्कूटर  ही खरीद लिया है, बैटरी  वाला ..

जिनसे बात करनी होती है,

उनके घर जा के ही बात कर आता हूं!!!


सस्ता भी पड़ता है..और चाय–नाश्ता भी हो जाता है ...

😆🤣🤣🤣




19. पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली

उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया!


अफसर: तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया? 


पप्पू: क्या ज़रूरत है, 


इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?

😆🤣🤣🤣




20. क्लास में मास्टर जी ने पप्पू से पूछा -
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त...?
.
पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!
.
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई...!

😆🤣🤣🤣




21. टीचर -  "रेडियो और अखबार में क्या अंतर है?"


पप्पू (बहुत सोचने के बाद): रेडियो में आप रोटियां नहीं लपेट सकते 

😆🤣🤣🤣




22. पप्पू पहले दिन स्कूल गया.


टीचर – आज आपका स्कूल में पहला दिन है, कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो.


पप्पू – “यहाँ छुट्टियाँ कब से शुरू होंगी ?


😆🤣🤣🤣





23. टीचर: इतने दिन कहाँ थे...?


पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था...!


टीचर: पर ये तो बर्ड्स को

होता है इंसानो में नहीं...!


पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!!


😀😀😀😜😂




24. टीचर: A B C सुनाओ..


पप्पू: A B C


टीचर: और सुनाओ...


पप्पू: और सब बढियां, आप सुनाओ! 


😜😜😜

 



25. एक बार पप्पू अपने स्कूल पहुँचने में लेट हो जाता है तो अध्यापक उसे डांटते हुए देर से आने का कारण पूछता है;


अध्यापक: तुम लेट क्यों आए हो?


पप्पू: मम्मी पापा लड़ रहे थे!


अध्यापक: वो लड़ रहे थे 


तो तुम क्यों लेट आये?


पप्पू: मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के पास!


😆🤣🤣🤣





26. पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी।


उसके पिता जी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।


पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है।


😝😜😂




27. Pappu बस में खड़ा था..

ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;


लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?


Papu :- ITI ...... और आप ??


😜😋😆😜



28. पप्पू को अपना कुत्ता बेचना था. बंता उसे खरीदने वाला था.

गप्पू - क्या यह कुत्ता वफादार है?


पप्पू - हां जी, मै इसको तिन बार पहले भी बेच चूका हू, ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है


😆🤣🤣🤣



29. टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,

टीटी – टिकट दिखा,

पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,

टीटी- क्या सबूत है?

पप्पू – अबे सबूत यही है कि

मेरे पास टिकट नहीं है?

😆🤣🤣🤣



30. साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,


टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं


पप्पू – नहीं पता मैडम


टीचर – अरे जो आता है वही बता


पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

एक मुलाकात जरुरी है सनम

दे थप्पड़ दे थप्पड़ 


😆🤣🤣🤣



Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


31. पप्पू-: ये लड़की बहुत सुन्दर है ..


चिन्टू-: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं..


पप्पू-: क्या नाम है ..


चिन्टू-: यह बैंक मैं काम करती है.

         इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है

         “” चालू खाता “”

😂😂😂😂😂😂😂




32. टिचर (गुस्से से) – 

मैंने तुम्हे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था,

क्यों नहीं लिखा ?


पप्पु – क्या करू मास्टर जी, मैंने जब उस पर पेन रखी तो चिल्ला

कर भाग गया😎


😂😜😝😂




 33. पप्पू :- लगता है लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं


गप्पू :- तुम्हें कैसे पता??


पप्पू :- जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले-“हे भगवान तू फिर आ गया”

😆🤣🤣🤣

 



34. पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया 


मुझ से प्यार करोगी


लड़की: शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार

करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं.


पप्पू : कमबख्त मर जाएगी पर

किसी गरीब के काम नहीं आएगी… —

😆🤣🤣🤣




35. पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?

पप्पुः पापा 80% आये है ।

पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?


पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।

😆🤣🤣🤣




36. पप्पू आधा किलो जलेबी खाके बिना पैसे दिए जाने लगा


दूकानदार: ओ भाई पैसे?


पप्पू: नहीं हैं!


दुकानदार ने उसे कूट दिया, 


पप्पू उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला.


भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो.


😆🤣🤣🤣

 

 

 

37. एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा," इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?"


घड़ीवालाः जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।


अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।


घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने? 


पप्पू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी 


लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।

😆🤣🤣🤣




38. मेले मे घोषणा हुई एक बच्चा मिला है, जिन का है, आकर ले जायें....


पप्पू भीड़ से मुझे भी दिखाओ,

मुझे भी दिखाओ जिन का बच्चा कैसा होता है।


😆🤣🤣🤣

 

 

Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


39. टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा?🌙🌛🌙


पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने।


टीचर: और दूसरा?


पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा...लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा।


😆🤣🤣🤣




40. अध्यापक ने सभी बच्चों से 

'क्रिकेट मैच' पर निबंध लिखन को कहा:


सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर

निबंध लिखने में जुट गए।


मगर पप्पू चुपचाप बैठा था..


अध्यापक ने उसकी कापी देखी और देखते ही बेहोश हो गये।


उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:


बारिश की वजह से मैच स्थगित कर

दिया गया है।


😜😝😜😳😭😝





41. पप्पू : पिछले हफ्ते मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की लड़ाई

हो गयी और फिर हम अलग हो गए


गोलू : फिर ?


पप्पू : उसने मुझे चिढ़ाने के लिए अपने नए बॉयफ्रेंड के

साथ फोटो खिंचवा कर मुझे भेज दी ..


गोलू : ओह , ये तो बहुत बुरा किया उसने !!


पप्पू : तो मैं भी कौन सा कम हूँ ,

उसकी वही फोटो उसके बाप को भेज दी … 


कमीनी बहुत पिटी तब अपने कलेजे मे ठंडक आई😎


😆🤣🤣🤣

 

 

 42. डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!


पप्पू- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!


😂😂😂😂😂😂😂

 


43. पप्पू:-यार ! मैं जो भी काम शुरू करता हूं

मेरी बीवी बीच में आ जाती है ।


गप्पू: तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे

दे |


😆🤣🤣🤣


 

44. एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है 


महिला दरवाज़ा खोलती है।


महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?


पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।


महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, "अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?"


पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।


😆🤣🤣🤣




45. टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..

पप्पू क्लास में सो रहा था..

😌


टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..


पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.

😛😛😛😂😂😂😂




46. पप्पू का पड़ोसी मर गया। 

वह उसके घर गया और पूछा- बॉडी आ गई क्या? ?????


तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आ गई। पप्पू बोला- लो बताओ, कितनी लम्बी उम्र है!


😆🤣🤣🤣

 


 

47. दोस्त - अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया 😳😳

.

पप्पु- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना 😔😔


दोस्त- तो ? 😳😳


पप्पु - कुछ बचा नहीं सकते, 

सब खाना पड़ता है.😝😜😛




 48. टीचर - बच्चों एक साल में कितनी रात्रि 🌜🌜 होते हैं??


पप्पू - मैम 10...


टीचर - 10 कैसे?


पप्पू - 9 नवरात्रि... 1 शिवरात्रि!!


😆🤣🤣🤣


 


49. टीचर – एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ?


गप्पू – आलिया भट्ट


टीचर ने डंडा निकला इतने दिन में यही सीखा है? 😡


पप्पू – सर ये तोतला है ,

ये बोल रहा है - आर्यभट्ट


😆🤣🤣🤣

 


Pappu jokes in hindi: पप्पू के मजेदार चुटकुले हिंदी में


50. संता ने एक माचिस ली और एक तीली जलाई

पर वो नही जली


दुसरी तीली जलाई पर वो भी नही जली


तीसरी तीली जलाई पर वो जल गई तो

संता ने जल्दी से बुझा दी और

बोला

ये काम की है इसे रख लेता हुं


😆🤣🤣🤣

 


यह भी पढें


तो दोस्तों, ये थे पप्पू के कुछ मजेदार चुटकुले. 

जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है और पप्पू जैसे किरदार हमें यही सिखाते हैं कि छोटी-छोटी बातों में भी खुशियां ढूंढी जा सकती हैं। उम्मीद करते हैं कि आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये चुटकुले शेयर करेंगे और मिलकर खूब हंसेंगे। फिर मिलते हैं नए चुटकुलों के साथ, तब तक हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए!"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.