ऑफिस की दुनिया में काम जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी है थोड़ा हंसी-मज़ाक भी। काम के बीच थोड़ी मस्ती न हो तो ऑफिस की जिंदगी बोरिंग हो जाती है। तो आइए, अपनी टेंशन को एक तरफ रखें और पढ़ें कुछ ऐसे मजेदार ऑफिस जोक्स, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे और आपके दिन को बना देंगे। तैयार हो जाइए हंसते-हंसते पेट पकड़ने के लिए!
मैनेजर बॉस से – सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं…
बॉस- इसके दो कारण हैं...
पहला- उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं
दूसरा- उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
😆🤣🤣
बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा।
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है।
😆🤣🤣
Employee : हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है. 😝😝😝
गप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया...
सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
गप्पू- कार्टून नेटवर्क।
😆🤣🤣
पप्पू ऑफिस में लेट पहुंचा...
बॉस- कहां थे अब तक?
पप्पू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था।
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना, नहीं तो खैर नहीं।
पप्पू- ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना...!!
😆🤣🤣
माँ-बाप के अलावा
आपका बॉस ही होता है…
.
.
जो नहीं चाहता है कि
आपकी कभी तबीयत
खराब हो।
😆🤣🤣
बॉस – एक अच्छा-सा शीशा लाओ,
जिसमें मुझे मेरा मुँह दिखाई दे।
पप्पू – बॉस मुझे नहीं मिला,
मैं कई दुकानों पर गया लेकिन
सबमें मेरा ही मुंह दिखाई दे रहा था।
😆🤣🤣
बॉस – वाह !! महँगी शर्ट, कहाँ से ली।
कर्मचारी – खरीदी नहीं, भाई ने गिफ्ट दी।
बॉस – Thank God !! मुझे लगा
मैं सैलरी ज्यादा दे रहा हूँ।
😆🤣🤣
कर्मचारी (अपने बॉस से)- सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा।
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं।
बॉस (भावुक होकर)- कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पाव भाजी का ठेला लगाता हूं।
😆🤣🤣
एक दिन संता को देर से काम पर पहुंचने पर बॉस ने टोका- लेट क्यो हो गए?
संता- बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था, इस वजह से देर हो गयी।
मैनेजर- अच्छा! तो तुम उसके 100 के नोट खोजने में मदद कर रहे थे?
संता- नहीं सर! मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था।
😆🤣🤣
रेहान(बॉस से)- सर! अब तो मेरी सेलरी बढ़ा दीजिए। मेरी शादी हो गई है।
बॉस (रेहान से)- ऑफिस के बाहर हुई दुर्घटनाओ के लिए हम जिम्मेदार
नहीं है।
रोहन (प्रेमिका से)- यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो मैं तुम्हारी छोटी से
छोटी जरूरतों को पूरा करूंगा।
प्रेमिका (रोहन से)- लेकिन बड़ी जरूरतों का क्या होगा?
😆🤣🤣
पत्नी- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से इंतजार कर रही हूं।
पती- बॉस ने रोक लिया, डिनर किया बॉस के साथ
पत्नी- अच्छा क्या खाया?
पती- गालियां।।
😆🤣🤣
एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है।
बॉस ने उसे डांटते हुए कहा – क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ?
मैनेजर ने जवाब दिया – नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं
😀🤣🤣🤣🤣🤣
संता ने अपने बॉस को फोन किया – सर, मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। मेरी तबियत ठीक नहीं है। सारा बदन दुख रहा है।
बॉस – देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा ।
तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो।
ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं और थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया – आपने बिलकुल ठीक कहा था सर।
आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं।
मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं। …… और हां सर …… आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है
😆🤣🤣
एक सरकारी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद के लिए एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जा रहा था।
परीक्षक ने पूछा – 2 और 2 कितने होते हैं ?
सवाल सुनकर उम्मीदवार उठा और आहिस्ते से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर झांका।
वहां कोई नहीं था। फिर उसने झुककर मेज के नीचे झांका। वहां भी कोई नहीं था।
फिर सारे खिड़की – दरवाजे बन्द कर परीक्षक के कान में फुसफुसाकर बोला – कितने होते हैं इसको मारिए
गोली……… आप बताइये सर, आप कितने करवाना चाहते हैं …….. ?
उसे बिना और कोई सवाल पूछे नौकरी पर रख लिया गया ।
😆🤣🤣
संता : जब मैंने धन्धा शुरू किया था तब मेरे पास पूंजी थी और मेरे पार्टनर के पास अनुभव ।
बंता : अच्छा ! तब तो पूंजी और अनुभव के मेल से तुम्हारा धन्धा खूब चमका होगा ?
संता : हां ! आखिर में उसके पास पूंजी और मेरे पास अनुभव हो गया
😆🤣🤣
बैंक में डकैती पड़ रही थी।
लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया।
कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि
कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो !
कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”
😆🤣🤣🤣
साक्षात्कारकर्ता (आवेदक से) – ”इस पद के लिये हमें ऐसा व्यक्ति चाहिये जो जिम्मेदार हो ।”
आवेदक – ”मैं इस पद के लिये बिलकुल योग्य हूं क्योंकि
मेरी पिछली नौकरी के दौरान जब भी कंपनी का नुक्सान होता था तो
मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता था… !”
😆🤣🤣
एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा – “क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ ?
कंडक्टर – “नहीं श्रीमान !”
“तो फिर बस में ये सिगरेटों के टुकड़े कहाँ से आये हैं ?” – यात्री ने प्रति-प्रश्न किया.
“ये उन लोगों ने फेंके हैं जिन्होंने सिगरेट पीने के लिए मुझसे पूछना जरूरी नहीं समझा था !”
😆🤣🤣
संता आराम से बैठा था.
बंता - कुछ काम करो.
संता – मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूँ.
बंता – और सर्दियों में ?
संता - गर्मियां आने का इंतज़ार … !!
😆🤣🤣
कबीर दास -
” आज का काम कल पर मत छोड़ो क्योंकि हो सकता है कल प्रलय आ जाये और सब ख़तम हो जाये.”
.
आज के नौजवान -
आज का काम कल पे जरुर छोड़ो …
हो सकता है कल उसके लिए कोई मशीन आ जाये और काम और भी आसान हो जाये
😆🤣🤣
एक ऑफिस में दस बहुत ही आलसी कर्मचारी थे।
एक दिन बॉस ने उन लोगों को सुधारने की गरज से एक प्लान सोचा।
बॉस - मेरे पास एक बहुत ही आसान काम है जिसके दोगुने पैसे मिलेंगे।
तुम लोगों में जो सबसे ज्यादा आलसी होगा उसे ही यह काम दिया जाएगा।
जो सबसे ज्यादा आलसी हो वह अपना हाथ उठाए ।
नौ हाथ तुरंत ऊपर उठ गए।
बॉस- तुमने हाथ क्यों नहीं उठाया ? बॉस ने दसवें आदमी से पूछा ।
आलसी कर्मचारी - मुझसे नहीं उठाया जाता
😆🤣🤣
बैंक के एक ग्राहक ने क्लर्क से पूछा – “अगर मैं आज चेक जमा करता हूँ तो कितने दिन में क्लीयर होगा ?”
क्लर्क - “तीन दिन तो लगेंगे … ”
ग्राहक - “इतना टाइम क्यों लगेगा … जिस बैंक का चेक है वो तो सामने ही है ?”
क्लर्क - “procedure तो follow करना पड़ता है न सर
सोचिये यदि आप श्मशान के गेट के बाहर ही मर जाते हैं तो
पहले आपकी लाश को घर ले के जायेंगे या वहीं जला देंगे ?”
😆🤣🤣
एक दिन एक ऑफिस के बॉस ने अपने केबिन के बाहर एक पोस्टर लगाया,
जिस पर लिखा था -“मैं बॉस हूँ … यह ना भूलें !
अपनी लिमिट में ही रहकर बात करें !
थोड़ी देर बाद उसकी सेक्रेटरी ने आकर कहा
सर, आपकी वाइफ का फोन आया था !
बॉस – “क्या कहा उसने ?
सेक्रेटरी – “उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पोस्टर अभी के अभी घर में वापस चाहिए !!!”
😆🤣🤣
बॉस अपनी सेक्रेटरी से: तुम आज फिर आधे घंटे देर से आयी हो,
क्या तुम्हें मालूम नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है?
सेक्रेटरी : मालूम नहीं सर, जब भी मैं यहां आती हूं तो
लोगों को काम करते हुए ही पाती हूं.
😆🤣🤣
एक सरकारी कार्यालय के बरामदे में एक तख्ती लगी हुई थी,
जिस पर लिखा था - “कृपया शोर न मचाएं.”
किसी मजाकिये ने इस लाइन के आगे जोड़ दिया – “इससे हमारी नींद टूट सकती है.”
😆🤣🤣
आखिरकार, काम के बीच हंसी ही वो टॉनिक है जो हमें ताज़गी से भर देता है। अगर आपको ये जोक्स पसंद आए हों, तो इन्हें अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। मिलते हैं अगली बार, कुछ और हंसी-मज़ाक के साथ! तब तक, हंसते रहिए और काम में भी मस्ती बनाए रखिए!"