1.
सास (नई नवेली बहू से) :-
देखना, पकोड़ी एक एक कर ही तलना.! वर्ना कोई कच्ची कोई पक्की रह जाएगी😎
और हां भिन्डी एक एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक एक कर काटना.😎
और सुन, धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना.😎
बहू दो चार दिन परेशान रही... फिर पांचवे दिन बोली:- मां जी, आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर
आती हूं.... 😀
चार घंटे तक बाथरूम से जब बहू नहीं निकली तो सास बोली:-
अरे बहू तुझे नहाने में कितना वक्त लग रहा है❓😎
बहू:- मांजी, सिर में एक एक कर बाल को शेम्पू कर रही हूं😀 अभी तीन घंटे और लगेंगे.... 😀
खाना आप बना लो.!! 😂😂
भारतीय नारी, सास पर भारी 😀😀
2.
पापा आफिस में पहुंचे ही थे कि स्कूल से फोन आया!
सुरीली आवाज में एक मैम बोलीं –
“सर! आप की बेटी जो सेकंड क्लास में है,
मैं उसकी क्लास टीचर बोल रहीं हूँ।
आज पैरंट्स टीचर मीटिंग है। रिपोर्ट कार्ड दिखाया जाएगा। आप अपनी बेटी के साथ टाईम से पहुंचें।”..
बेचारे पापा क्या करते।
आदेश के पाबंद… तुरंत छुट्टी लेकर, घर से बेटी को लेकर स्कूल पहुंच गए।
सामने गुलाबी साड़ी पहने,छोटी सी बिंदी लगाए, नयी उम्र की, गोरी सी लेकिन बेहद तेज मैम बैठी थी।
पापा कुछ बोल पाते कि इससे पहले लगभग डांटते हुए बोलीं -”आप अभी रुकिए, मैं आप से अलग बात करूंगी।”
पापा ने बेटी की तरफ देखा और दोनों चुपचाप पीछे जाकर बैठ गए।
“मैम बहुत गुस्से में लगती हैं” – बेटी ने धीरे से कहा।
“तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड तो ठीक है” – उसी तरह पापा भी धीरे से बोले।
“पता नहीं पापा, मैंने तो देखा नहीं।" -बेटी ने अपना बचाव किया।
“मुझे भी लगता है, आज तुम्हारी मैम तुम्हारे साथ मेरी भी क्लास लेंगी।”–पापा खुद को तैयार करते हुए बोले।
वो दोनों आपस में फुसफुसा ही रहे थे कि तभी मैम खाली होकर बोलीं – “हाँ! अब आप दोनों भी आ जाइए।"
पापा किसी तरह उस शहद भरी मिर्ची सी आवाज के पास पहुंचे। और बेटी पापा के के पीछे छुप कर खड़ी हो गई।
मैम- देखिए! आप की बेटी की शिकायत तो बहुत है लेकिन पहले आप इसकी परीक्षा की कापियां और रिपोर्ट देखिए और बताइए इसको कैसे पढ़ाया जाये।
… मैम ने सारांश में लगभग सारी बात कह दी..
मैम- पहले इंग्लिश की कापी देखिए.. फेल है आप की बेटी।
… पापा ने एक नजर बेटी को देखा, जो सहमी सी खड़ी थी.. फिर मुस्कुरा कर बोले –मैम, अंग्रेजी एक विदेशी भाषा है। इस उम्र में बच्चे अपनी ही भाषा नहीं समझ पाते।
… इतना मैम को चिढ़ने के लिए काफी था…
मैम- "अच्छा! और ये देखिए! ये हिंदी में भी फेल है। क्यों?"
… पापा ने फिर बेटी की तरफ देखा.. मानो उसकी नजरें साॅरी बोल रहीं हों…
पापा –मैम, हिंदी एक कठिन भाषा है। ध्वनि आधारित है। इसको जैसा बोला जाता है, वैसा लिखा जाता है। अब आप के इंग्लिश स्कूल में कोई शुद्ध हिंदी बोलने वाला नहीं होगा…
…..पापा की बात मैम बीच में काटते हुए बोली– अच्छा… तो आप और बच्चों के बारे में क्या कहेंगे जो….
इस बार पापा ने मैम की बात काट कर बोले..– "और बच्चे क्यों फेल हुए ये मैं नहीं बता सकता… मै तो…."
मैम चिढ़ते हुए बोली – “आप पूरी बात तो सुन लिया करो, मेरा मतलब था कि और बच्चे कैसे पास हो गये…फेल नहीं
...अच्छा छोड़ो ये दूसरी कापी देखो आप। आज के बच्चे जब मोबाइल और लैपटॉप की रग रग से वाकिफ हैं तो आप की बच्ची कम्प्यूटर में कैसे फेल हो गई?"
…. पापा इस बार कापी को गौर से देखते हुए, गंभीरता से बोले – “ये कोई उम्र है कम्प्यूटर पढ़ने और मोबाइल चलाने की। अभी तो बच्चों को फील्ड में खेलना चाहिए।"
… मैम का पारा अब सातवें आसमान पर था…
वो कापियां समेटते हुए बोली- ”सांइस की कापी दिखाने से तो कोई फायदा है नहीं। क्योंकि मैं भी जानती हूँ कि अल्बर्ट आइंस्टीन बचपन फेल होते थे।”
पापा चुपचाप थे…
मैम ने फिर शिकायत आगे बढ़ाई – “ये क्लास में डिस्पलिन में नहीं रहती, बात करती है, शोर करती है, इधर-उधर घूमती है।
पापा ने मैम को बीच में रोक कर, खोजती हुई निगाह से बोले – "वो सब छोड़िए! आप कुछ भूल रहीं हैं। इसमें गणित की कापी कहां है। उसका रिजल्ट तो बताइए।"
मैंम-(मुंह फेरते हुए) हां, उसे दिखाने की जरूरत नहीं है।
पापा – फिर भी, जब सारी कापियां दिखा दी तो वही क्यों बाकी रहे।
मैम ने इस बार बेटी की तरफ देखा और अनमने मन से गणित की कापी निकाल कर दे दी।
…. गणित का नम्बर और विषयों से अलग था…. 100%…..
मैम अब भी मुंह फेरे बैठी थीं, लेकिन पापा पूरे जोश में थे।
पापा – हाँ तो मैंम, मेरी बेटी को इंग्लिश कौन पढ़ाता है?
:
मैम- (धीरे से) मैं!
पापा – और हिंदी कौन पढ़ाता है?
मैम- “मै”
पापा – और कम्प्यूटर कौन पढ़ाता है?
मैम- वो भी “मैं”
पापा – अब ये भी बता दीजिए कि गणित कौन पढ़ाता है?
मैम कुछ बोल पाती, पापा उससे पहले ही जवाब देकर खड़े हो गए…और बोले
– “मैं”…
मैम – (झेंपते हुए) हां पता है।
पापा- "तो अच्छा टीचर कौन है????? दुबारा मुझसे मेरी बेटी की शिकायत मत करना। बच्ची है। शरारत तो करेगी ही।"
मैम तिलमिला कर खड़ी हो गई और जोर से बोलीं-“””मिलना तुम दोनों आज घर पर, दोनों बाप बेटी की अच्छे से खबर लेती हूं”””!!!
😂😂😂😎😂
3.
एक पंडित एक होटल में गया और मैनेजर के पास जाकर बोला :- क्या रूम नंबर 39 खाली है?
मैनेजर:- हां, खाली है, आप वो रूम ले सकते हैं.. ,,
पंडित:- ठीक है, मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का काला धागा और एक 79 ग्राम का संतरा कमरे में भिजवा दो।
मैनेजर:- जी, ठीक है, और हां, मेरा कमरा आपके कमरे के ठीक सामने है,अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो तुम मुझे आवाज दे देना,,,
पंडित:- ठीक है,,,
रात को...................
पंडित के कमरे से तेजी से चीखने चिल्लाने की और प्लेटों के टूटने की आवाज आने लगती है ।
इन आवाजों के कारण मैनेजर सो भी नहीं पाता और वो रात भर इस ख्याल से बैचेन होने लगता है कि आखिर उस कमरे में हो क्या रहा है?
अगली सुबह.............
जैसे ही मैनेजर पंडित के कमरे में गया, वहाँ पर उसे पता चला कि पंडित होटल से चला गया है और कमरे में सब कुछ वैसे का वैसा ही है और टेबल पर चाकू रखा हुआ है,,
मैनेजर ने सोचा कि जो उसने रात में सुना कहीं उसका मात्र वहम तो नहीं था,,
और ऐसे ही एक साल बीत गया....
एक साल बाद........
वही पंडित फिर से उसी होटल में आया और रूम नंबर 39 के बारे में पूछा?
मैनेजर:- हां, रूम 39 खाली है आप उसे ले सकते हो,,,
पंडित:- ठीक है, मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का धागा और एक 79 ग्राम का संतरा भी चाहिए होगा,,,
मैनेजर:- जी, ठीक है,,,
उस रात में मैनेजर सोया नहीं, वो जानना चाहता था कि आखिर रात में उस कमरे में होता क्या है?
तभी वही आवाजें फिर से आनी चालू हो गई और मैनेजर तेजी से पंडित के कमरे के पास गया, चूंकि उसका और पंडित का कमरा आमने-सामने था, इस लिए वहाँ पहुंचने में उसे ज्यादा समय नहीं लगा
लेकिन दरवाजा लॉक था, यहाँ तक कि मैनेजर की वो मास्टर चाभी, जिससे हर रूम खुल जाता था, वो भी उस रूम 39 में काम नहीं की ।
आवाजों से उसका सिर फटा जा रहा था, आखिर दरवाजा खुलने के इंतजार में वो दरवाजे के पास ही सो गया.....
अगली सुबह...........
जब मैनेजर उठा तो उसने देखा कि कमरा खुला पड़ा है, लेकिन पंडित उसमें नहीं है।
वो जल्दी से मेन गेट की तरफ भागा, लेकिन दरबान ने बताया कि उसके आने से चंद मिनट पहले ही पंडित जा चुका था,,,
उसने वेटर से पूछा तो वेटर ने बताया कि कुछ समय पहले ही पंडित यहाँ से चला गया और जाते वक्त उनसे होटल के सभी वेटरों को अच्छी खासी टिप भी दी.....
मैनेजर बिलबिला के रह गया, उसने निश्चय कर लिया कि मार्च में वो पता करके रहेगा.... कि आखिर ये पंडित और रूम 39 का राज क्या है...
मार्च वही महीना था, जिस महीने में हर साल पंडित एक दिन के लिए उस होटल आता था,,
अगले साल........
अगले साल फिर वही पंडित आया और रूमनंबर 39 मांगा?
मैनेजर:- हां, आपको वो रूम मिल जाएगा
पंडित:- मुझे एक 3 इंच का धागा, एक 79 ग्राम का संतरा और एक धार दार चाकू भी चाहिए,,,
मैनेजर:- जी ठीक है,,,
रात को.....
इस बार मैनेजर रात में बिल्कुल नहीं सोया और वो लगातार उस कमरे से आती हुई आवाजों को सुनता रहा
जैसी ही सुबह हुई और पंडित ने कमरा खोला, मैनेजर कमरे में घुस गया और पंडित से बोला:-
आखिर तुम रात को इन सब चीजों के साथ इस कमरे में क्या करते हो..? ये आवाजें कहां से आती हैंं...
जल्दी बताओ..?
पंडित ने कहा:- मैं तुम्हें ये राज तो बता दूंगा, लेकिन एक शर्त है कि तुम ये राज किसी को नहीं बताओगे,,,
चूंकि मैनेजर ईमानदार आदमी था, इसलिए उसने वो राज आज तक किसी को नहीं बताया
और अगर ये राज वो किसी को बताएगा औऱ मुझे पता चलेगा तो मैं आपको मैसेज कर दूंगा...ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद
🤣🤣🤣🤣🙏🙏🙏
4.
पप्पू बस से आ रहा था।
पप्पू के बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे..
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला, लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए पप्पू सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।
पप्पू समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से पप्पू तरफ देखा...
पप्पू ने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और..
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।..
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा
😂🤣🤣🤣
5.
एक दिन एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि गुरुजी ...
एरिक तम नपाम्रधू।
एरिक तम नपाद्यम।।
इस श्लोक का अर्थ क्या होता है ... ?
गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा ,
सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा,
खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए ....
लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला !!
आखिर हारकर गुरुजी ने उस छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहाँ पढ़ा ... ?
तब उस छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा ...
गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए !!
वहां उसने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया....
गुरुजी ने उस छात्र को तब तक मारा जब तक चप्पल नहीं टूट गई...!!
क्योंकि
उसने कांच की उल्टी साइड से पढ़ा था ...!!
सीधी साइड पर लिखा था ...
धूम्रपान मत करिए।
मद्यपान मत करिए।।
अब आप ऊपर जाकर श्लोक को वापस भी पढ़ेंगे..!!
😂😂😂
6.
एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा।
एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी।
पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा, "तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो।
मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी।
जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी।
फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी।
अब बस मैं तुम्हें
यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे
छोड़ कर चली जाओ, क्योंकि शायद
तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।🤣
😃😃👍👍🤣🤣🤣🤣
7.
आयकर अधिकारी ने एक बुज़ुर्ग करदाता को अपने कार्यालय में बुलाया...👨🦯
करदाता ठीक समय पर पहुंच गया, अपने वकील के साथ... 😀
आयकर अधिकारी :
"आप तो रिटायर हो चुके हैं, हमें पता चला है कि आप बड़े ठाट- बाट से रहते हैं, इसके लिए पैसे कहां से आते हैं.....?"😎
करदाता : "जुए में जीतता हूं !"😌
आयकर अधिकारी :* "हमें यकीन नहीं !"
करदाता :* "मैं साबित कर सकता हूं ! क्या आप एक Demo देखना चाहते हैं....?"😎
आयकर अधिकारी :* "अच्छी बात है, जरा हम भी देखें... शुरू हो जाइए !"😀
करदाता :* "एक हज़ार रुपए की शर्त लगाने के लिए क्या आप तैयार हैं....? मैं यह दावा कर रहा हूं कि मैं अपनी ही एक आंख को अपने दांतों से काट सकता हूं !"😀
आयकर अधिकारी :* "क्या......?🤔 नामुमकिन, लग गई शर्त!"😎
*करदाता* अपनी शीशे की एक कृत्रिम आंख निकालकर अपने दांतों से काटता है..... !😀
आयकर अधिकारी ने हार मान ली और एक हज़ार रुपये उस वृद्ध करदाता को दे दिए !😎
करदाता :* "अब दो हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो.....?😀
मैं अपनी दूसरी आंख को भी काट सकता हूं !"😂
आयकर अधिकारी ने सोचा, जाहिर है कि यह अंधा तो नहीं है..... 😎
उसकी दूसरी आंख शीशे की नहीं हो सकती, कैसे कर पाएगा.....?देखते हैं !😎
बोला: "लग गई शर्त..... !"
करदाता ने अपने नकली दांत मुंह से निकालकर, अपनी आंख को हलके से काटा.. 😀
आयकर अधिकारी हैरान हुआ पर कुछ कह नहीं सका.. और चुपचाप दो हज़ार रुपये अदा कर दिए !😂
करदाता ने आगे कहा : "चलो एक और मौका देता हूं आपको......😀 दस हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो.....?"😀
आयकर अधिकारी ने कहा : "अब कौन-सी बहादुरी का प्रदर्शन करोगे....?"😎
करदाता ने कहा :* "आपके कमरे में कोने में जो कूड़े का डिब्बा है.... मेरा दावा है कि मैं यहां आपकी मेज के सामने खड़े होकर.....
सीधे उस डिब्बे के अंदर थूक विसर्जन कर सकता हूं...... 😀
और आपकी टेबल पर एक बूंद भी नहीं गिरेगी...." 😂
तभी वकील जोर से चिल्लाया :* "मत लगाओ, मत लगाओ.....!" 😩😩
लेकिन आयकर अधिकारी नहीं माना... 😀 उसने देखा कि दूरी १५ फुट से भी ज्यादा है और कोई भी यह काम नहीं कर सकता......!😎
और इस बुड्ढे से तो ये बिल्कुल भी नहीं हो सकेगा...😎
इस तरह बहुत सोचकर अपने खोए हुए पैसे को वापस जीतने की उम्मीद से.....
वह शर्त लगाने के लिए तैयार हो गया !😎
वकील ने माथा ठोक लिया !😎
करदाता मुंह नीचे करके, शुरू हो गया पर उसकी कोशिश नाकामयाब रही....!😀
उसने आयकर अधिकारी की टेबल को थूक से खराब कर दिया........😂
लेकिन आयकर अधिकारी बहुत खुश हुआ !😂
उसने देखा करदाता का वकील रो रहा है !😎
उसने पूछा : "क्या बात है, वकील साहब......?" 😀
वकील ने कहा :* "आज सुबह इस शैतान ने मुझसे पचास हज़ार की शर्त लगाई थी...... 😂 कि वह इनकम टैक्स वालों की टेबल पर थूकेगा और वो बजाए नाराज होने के उल्टे इससे खुश होंगे...... !"
😂😂😂
वो ऐसे ही सीनियर नहीं बने... घाट घाट का पानी पीया है।
😂😂😂🤣🤣
8.
एक बार एक ताऊ बस की खिङकी मे से गर्दन बाहर निकाल कर बैठा था...
धीमी-धीमी हवा के मजे ले रहा था।
इतने में एक ट्रक पास से आया अौर ताऊ का कान निकाल ले गया।
ताऊ दहाड मार के रोने लगा तो ड्राईवर ने बस
पास लाके उस ट्रक पर से ताऊ का कान उतार के
दे दिया।
अब ताऊ बेचैन होकर और तेज रोने लगा और बोला...
"ये कान तो मेरा है ही नहीं।"
सारे बोले...
"ओय् ताऊ पागल हो गया...ये तेरा ही कान है।"
तो ताऊ बोला:
"यू कान मेरा न है ...मेरे पर तो बीड़ी टँग री थी।"
😂😂😂