दीपावली का त्योहार आ चुका है, और हर तरफ रौशनी, मिठाइयों और खुशियों का माहौल है। ऐसे में अगर हंसी-मजाक न हो, तो त्योहार का मजा अधूरा सा लगता है। इस दीवाली, आपकी हंसी और भी दोगुनी हो जाए, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले। तो आइए, दीवाली की रौनक में हंसी के रंग भी घोलते हैं!
1. दीपावली नजदीक है,
और अभी तक न्यूज़ चेनल वालों ने,
नकली मावा बरामद, वाली खबर नहीं दिखाई,
हमारे स्वास्थ्य का जरा भी ख्याल नही है इन लोगों को
😜😆😆🤣🤣🤣
2. इस सप्ताह राशिफल
में ऊचाइयां छूने के
योग लिखा हो तो
समझ लेना
पंखे और छत के जले साफ
करने का समय
गया है।
को
😜😆😆🤣🤣🤣
3. पति - ये दिवाली क़ी सफाई कब तक करनी है, मुझे भूख लग रही है अब..
पत्नी - अब ज्यादा नहीं है, मैं कर लूंगी .. तुम जाकर खाना बनाओ.
😜😆😆🤣🤣🤣
4. चिंकु- एक बार 'बुरा न मानो होली है!' यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था
पिंकु- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है!!
को
😜😆😆🤣🤣🤣
5. पप्पू - "मेरे पास Rocket है, चकरी है, अनार है, मिर्ची बोम्ब है, तुम्हारे पास क्या है ?"
गप्पू - "मेरे पास माचीस है।😜
😜😆😆🤣🤣🤣
6. दिवाली पर इतनी तो मिठाई खाई भी नहीं,
जितनी #DELETE करनी पड़ रही है !
😜😆😆🤣🤣🤣
7. में शपथ लेता हूं कि इस साल दीपावली में
चाइना में निर्मित लाइटों को नहीं लूंगा
क्योंकि मेरे पास पिछले साल की पड़ी है
चेक भी कर ली है सब ठीक है
😜😆😆🤣🤣🤣
8. जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है तो
उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है.
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो.
😜😆😆🤣🤣🤣
9. तीन दिन से मोबाइल में इतने दीये इकट्ठे हो गए हैं
की चार्जिंग पॉइंट से तेल निकल रहा है!
😜😆😆🤣🤣🤣
10. दिवाली आनेवाली है। सब ऑफर दे रहे है.
पर एडमिन साहिब क्यों नही कहते किः ढंग की पोस्ट भेजने वाले को
सोने का सिक्का पोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट करने वालो को सिंगापुर ट्रिप चार नये अच्छे लोग ग्रुप से जोड़ने पर, दाल बाटी चूरमा का जीमण और सबसे इम्पोर्टेन्ट सही जगह पे सही पोस्ट भेजने वाले को वर्ल्ड टूर !!
एडमिन खामोश क्यों है ?? जनता जवाब चाहती है!
😜😆😆🤣🤣🤣
11. लड़का:- मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा !
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है।
लड़का:- मुझे क्या पता,, एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक एक धांसु पटाखे है.
😜😆😆🤣🤣🤣
12. दिवाली में मिला सोनपापड़ी का डब्बा भी,
कोलंबस और वास्कोडिगामा से ज्यादा घूम लेता है !!
😜😆😆🤣🤣🤣
13. दिवाली आती है और चली जाती है,
रह जाती है तो बस
सोनपापड़ी !!
😜😆😆🤣🤣🤣
14. बाबा रामदेव से निवेदन
लोग तो नहीं सुधरने वाले है नहीं, पटाखे तो फोडेंगे ही.
इसलिए बाबा रामदेव से निवेदन है कि
आप, दिवाली के लिये, पतंजलि पटाखों का निर्माण भी कर ही दो.
😜😆😆🤣🤣🤣
15. माँ ने कहा बेटी तू तो पराये घर की है। सास ने कहा, पराये घर से आई हो
जब कोई घर ही अपना नहीं है तो, दीवाली की सफाई रद्द
😜😆😆🤣🤣🤣
16. पत्नी - देखो कितना कचरा निकला है, इसे कहते है दिवाली क़ी सफाई..
पति - फिर जो तुम रोजाना झाड़ू निकालती थी वो सब क्या नाटक था
😜😆😆🤣🤣🤣
17. आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर और
मेरे घर की सफाई कर दो और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है!
😜😆😆🤣🤣🤣
18. ग्रुप में सब से निवेदन है कि
दशहरा और दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार की मिठाई के चित्र ना भेजें।
मोबाइल में चींटियाँ घुस जाती हैं।
मिठाई का डब्बा सीधे घर ही पहुंचा दें।
कष्ट के लिये क्षमा।
😜😆😆🤣🤣🤣
19. सुरेश (अपने दोस्त से) : पिछले कई दिनों से मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत बदल गया है...
सुबह की चाय के साथ - साथ नाश्ता भी समय पर मिलता है...
बढ़िया-बढ़िया खाना भी बनता है...
मैं अपना गुस्सा भी भूल गया हूँ...
पर मैंने भी ठान लिया है वो चाहे कुछ भी कर ले
मैं दिवाली की सफाई नही करूंगा !!
😜😆😆🤣🤣🤣
20. आप सभी से निवेदन है के 2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे
पुताई करवानी है
Dipawali आने वाली है ।
😜😆😆🤣🤣🤣
21. ना इश्क में ना पढ़ाई में बहुत दर्द है
दीवाली की सफाई में
😜😆😆🤣🤣🤣
22. सब लोग खाली दीवाली की शुभ कामना दे रहे है,
कोई भी मिठाई खाने के लिए बुला नहीं रहा है🤔
हे राम, देख रहे हो ना ?
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलियुग आएगा ....
व्हाट्सएप्प पे फैलेगी बधाई ...
मुंह भूखा रह जायेगा
😜😆😆🤣🤣🤣
23. दीवाली आ रही है
अगर में किसी को blodk या unfriend कर दू तो समझ लेना
id की सफाई हो रही है..
😜😆😆🤣🤣🤣
24. आज से उन लोगों की टेंशन शुरू
जिन लोगों ने कह रखा था कि
बाकी पैसे दिवाली के बाद दूंगा
😜😆😆🤣🤣🤣
25. सूचना - दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में
😜😆😆🤣🤣🤣
26. लम्बी हाइट वाले लड़कों के लिए दिवाली का मतलब है
घर के सारे पंखें और जाले साफ करना ..
😜😆😆🤣🤣🤣
27. जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, और कल किसी और का होगा।
हल्दीराम सोनपापड़ी का डिब्बा
😜😆😆🤣🤣🤣
28. इस दिवाली पर 2 - 4 दिए कम जलाइए, और
बचे हुए तेल को डंडे पर लगाइए, और
फिर जो भी दिवाली के पटाखों पर ज्ञान दे,
उसे मार - मार कर भगाइए !!
😜😆😆🤣🤣🤣
29. अगर पटाखे और फुलजड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लडकियों का ख्याल जाता है तो
मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम..
😜😆😆🤣🤣🤣
30. मोबाइल ऑपरेटर- हेलो कौन?
मौंटी- मैं मौंटी.
शौंटी- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है.
मौंटी- ड्राई डे है, इसके लिए देसी पीकर सोना है.
😜😆😆🤣🤣🤣
Disclaimer: यह चुटकुले केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं। इनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक, या सामाजिक मान्यताओं का अनादर करना नहीं है। कृपया इन चुटकुलों को हल्के-फुल्के अंदाज में लें और इस दीवाली को हंसी और खुशी के साथ मनाएं। शुभ दीपावली!
आशा करते हैं कि हमारे दीवाली के ये मजेदार चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आए होंगे। इस पावन पर्व पर खूब हंसे, खुशियां बांटें, और अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह त्योहार शानदार तरीके से मनाएं। अधिक मजेदार चुटकुलों के लिए जुड़े रहें हमारे ब्लॉग के साथ। शुभ दीपावली!