की हँसी हमारे तनाव और चिंता को दूर कर देती है। इसी सोच के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नए और मजेदार हिंदी जोक्स, जो आपके चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी भर देंगे। चाहे आप दोस्तों के साथ शेयर करें या अकेले में पढ़ें, ये चुटकुले आपके दिन को बेहतर बनाने का काम करेंगे। तो चलिए, हँसते हैं और दूसरों को भी हँसाने का मौका देते हैं!"
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया..Beta:- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?😯पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है.😅😅😅😀😀😀😀😂
Ek लडकी किडनैप हुई..उसे एक ही टेन्शन थी........"हे माता रानी,कहीं डैडी वो बिना मेकअप वाली फोटो पुलिस और. मिडिया में ना दे दे😜 😜 😜 😜 😜 😜 😁😂
Mom : सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटाSon : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है.....😆😟😕😯😮
Mummy -बेटा बाजु वाले घर पे एक लड़की कीज़ुबान बाहर निकल गयी है। आँखेंबड़ी बड़ी हो गयी हैं। और हाथ भीटेढ़ा हो गया है। जा के देख बेटा,शायद उसे मिरगी के दौरे आ रहे हैं।.Beta - माँ वो Selfie ले रही है😐😑😂😂😂😂😂
अगर आपका बेटा फ़ोन पर hello hello करते हुए आपके कमरे से बहार चला जायेतोसमझ जाना आपकी होने वाली बहु का फ़ोन आया है । 😜😜😜
अमेरिका चाहे जितनी मर्जी खोज कर ले लेकिन कभी ये नहीं पता लगा सकते कि?????साउथ की फिल्मों में बाप काला और बेटी गोरी कैसे हो जाती है..?😂😂😂😂
आँसु टपक पड़ेे बेरोजगारी के उस,एहसास पर गालिब, 😴जब माँ ने कहा,बेटा खाली बेठा है तो लस्सन ही छील दे..😉😜😉😜😉😜
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं...इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है....और...बेटी क्या अपलोड कर रही है ।😃😃😃
एक छोटा बच्चा अपनी मम्मी सेबहुत नाराज़ था....बच्चा - पापा, आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा,जो उन्हें पसंद किया..??पापा - बेटा, उसके गाल का छोटा साप्यारा सा तिल..!!बच्चा - ओह्ह्ह..!! पापा, आप भी सचमुचकमाल करते हैं..इतनी छोटी सी चीज़ केलिये इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली !!!😜😄😃😀
एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाज़ा खोलती है।महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, "अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?"पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।😆🤣🤣🤣🤣
एक बुजुर्ग व्यक्ति- बेटा, कैसे हो ?बच्चा- ठीक हूं।बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है?बच्चा- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह।बुजुर्ग- मतलब ?बच्चा- भगवान भरोसे।और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है......बस अंकल चलते चलते बहुत दुर चली गई मुझसे!😜😂😝
कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दीलड़का – एक मेरी मम्मी की और आधीटिकट मेरी बना देकंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,पूरा टिकट लगेगालड़का –....तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैंउसकी आधी बना दे 😛😛😛😂😂😂
गर्लफ्रेंड : आज मेरे पापा ने तुम्हें खाने पर बुलाया है।ब्वॉयफ्रेंड : वाह यार.. अचानक कैसे?गर्लफ्रेंड : अरे वो श्राद्ध के लिए कौवे नहीं मिल रहे थे, इसलिए 😂😂😂
ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल...
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश ..🤒🤒🤒🤒🤒🤒🤒
जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था।पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?बच्चा: इतनी ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया 😂😂😂🙏👉
जो सुबह आवाज लगाने से भी न उठेउसे उठाने का 1नया तरीकाकान में जाकर धीरे से कह दोतेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा हैकूद के भागेगा ससुरा😜😂
पति पत्नी के बीच झगडे की शुरुआत😂 😂 😂 😂 😆पत्नी : हमारे गांव मे पहला 24 घंटे बोलने वाला रेडियो मेरे पापा लाये थे ।।। 💃 💃 💃पति : अपनी माँ के बारे मे ऐसा नहीं बोलते पगली ।।।😂 😂 😂 😆 😆
पत्नी--आप बहुत भोले हैं..आपको कोई भी बेवकूफबना देता हैपति ...शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??..पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं ओर बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है...!!!.हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँकिआप इंजिनियर कैसे बने ...?😜😜
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?पप्पुः पापा 80% आये है ।पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।😜😎 पापा बेहोश..😜😜😜
बचपन में मम्मी कहती थी कि जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
.
.
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
.
.
.
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :-
😎😜😜😜
बच्चा : पप्पा मर्द किसे कहते है ?पप्पा : उस पावरफुल इंसान कोजो घर पर हुकूमत करता है....बच्चा : मैं भी बड़ा होकरमम्मी की तरह मर्द बनूँगा...😂😂😁😁😁😁😁😁😁
बच्चा :- पापा जैसे आप मुझे मारते हो.. क्या दादाजी भी आपको मारते थे.. 😟😟बाप:- हाँ बेटा😜😂
बच्चा:- तो ये खानदानी पागलपन कब तक चलेगा।😜😜😜😜😜
बाप – ये लो बेटा 1500 रुपये!बेटा – ये किसलिए पापा?बाप – बेटा, तुने जब सेWhatsapp शुरू किया है, तब से रात को चौकीदारनहीं रखना पडा.!!रखले,ये तेरी मेहनत की कमाई है पगले…!!😆🤣🤣🤣
बाप : शराब ,सिगरेट , लड़किया ये सब तुम्हारेदुश्मन है......!!!....बेटा : पापा जो अपने दुश्मनो से डर जाये वोमर्द नही....😎फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल😆🤣🤣🤣🤣
बालक : मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए 👶,,मम्मी : तेरे पापा दुबई में है , उन्हें आने दे फिर इस बारे में सोचेंगें 👨🏻,,बालक : क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ?? 👶,,मम्मी : चुप हो जा कमीने , तू वैसे भी पापा के लिए सप्राइज़ है , अब और नहीं 😳😂😂😂😂😂😂😂
बेहोश होते होते बचा दोस्तोंजब एक लड़की की स्कूटी के पीछे की लाइन पर मेरी नज़र पड़ीजिस पर लिखा हुआ था"विधायक के बेटे की सेटिंग "😲😲😲😲😂😂
मच्छर का बच्चा पहली बारउड़ा... जब वापिस आया तोबाप ने पूछा: "कैसा लगा उड़कर?".मच्छर का बच्चा बोला:"बहुत अच्छा... जहाँ भी गया,लोग तालियाँ बजा रहे थे"😆🤣🤣🤣🤣🤣🤣
मन की बात...आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!😂😂😂😂😂
लड़की : पापा मुझे 1 लड़का तंग करता है।.पिता: क्या सजा दूँ उसे?.लड़की: मेरी शादी करवा दो उससे।.पिता: वाह बेटी....सजा देने में बिल्कुल अपनी माँ पे गई हो।😣😝😜😄😍😳
"भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है……..कि आने वाला मेहमानमायके से आ रहा हैकि ससुराल से!!"😂😂😂😂😂
"उम्मीद है कि आपको हमारे ये नए और मजेदार हिंदी जोक्स पसंद आए होंगे। जिंदगी में हँसी की अहमियत को कभी कम मत समझिए, क्योंकि हँसी न सिर्फ आपका मूड बेहतर करती है, बल्कि आपको स्वस्थ भी रखती है। ऐसे ही और भी मजेदार चुटकुले पढ़ते रहिए और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें। फिर मिलेंगे कुछ और हँसी के फुहारों के साथ। तब तक हँसते रहिए और खुश रहिए!"