Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले हिंदी में

Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले

परिवार के बीच जो मज़ाक और ठिठोलियाँ होती हैं, उनका एक अलग ही मज़ा होता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार पारिवारिक चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और आपको अपनी फैमिली की मस्ती भरी यादों में ले जाएंगे। तो आइए, हंसी से भरपूर इन चुटकुलों का आनंद लें और अपने परिवार के साथ हंसी-मजाक के इस सफर पर निकल पड़ें!"



Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले



बेटा- पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है!

पापा- कहां है गरीब?

बेटा- बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है!

😆😆🤣🤣🤣🤣



दरोगाजी ने अपने बेटे से पूछा- इतने कम नंबर क्यूं आये? आज से तेरा खेलना, टीवी देखना सब बंद!

बेटा- पापा, ये लो 100 रुपये और बात को यहीं पर खत्म करो.. !

😆🤣🤣🤣



पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खडे़ हो जाते हैं।

बेटा- लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है !!

😆🤣🤣🤣🤣



शराबी पति पीकर घर आया तो पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा।

पत्‍‌नी- आज फिर पीकर आये हो?

पति- न.नहीं तो।

पत्‍‌नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?

😆🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


पप्पू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था।

पिता- चुप हो जा, शेर के बच्चे कभी रोते हैं!

विक्की- पापा शेर के बच्चे स्कूल भी नही जाते..?

😆🤣🤣🤣


एल के जी के बच्चे को इम्तहान में जीरो मिला।

पिता (गुस्से से)- यह क्या है?

बच्चा- पापा, मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मुझे मून दे दिया।

😆🤣🤣🤣🤣



दादा (पोते से)- छुप जाओ, आज तुम स्कूल से भागकर आये हो, और तुम्हारे अध्यापक यहीं आ रहे हैं।

पोता- आप छुप जाइए, मैंने उन्हें बताया था कि आप मर गए हैं।

😆🤣🤣🤣🤣



एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया।

लड़की- ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी।

बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं।

😆🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


एक लड़का घर देर से लौटा।

मां- कहां था?

बेटा- इमोशनल फिल्म देखने गया था, मां का प्यार।

मां- अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख बाप की मार।

😆🤣🤣🤣



पिता (पुत्र से)- परीक्षा में कितने नंबर आये।

पुत्र (पिता से)- 1 नही आया, बाकी पूरे आये हैं।

पिता- शाबाश, 99 नंबर लाया है मेरा बेटा।

पुत्र- नही मैंने कहा 100 में से 1 नही आया, 00 आये हैं।

😆🤣🤣🤣🤣



चिंटू- पापा क्या आप कभी इजिप्ट गये हो?

पापा- नही, पर क्यों?

चिंटू- तो फिर इतनी खौफनाक मम्मी कहां से लाये?

😆🤣🤣🤣🤣



पिता (पुत्र से)- तेरी मम्मी आज इतनी खामोश कैसे?

पुत्र- पिताजी, मम्मी ने लिपगार्ड मांगा था, मैंने फेवीक्विक पकड़ा दिया।

😆🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


चिंटू (मोनू से)- आजकल ज्यादा बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं?

मोनू (चिंटू से)- देश में इतना आतंकवाद बढ़ गया है है कि बच्चे भी अकेले आने से डरते हैं।

😆🤣🤣🤣



पिताजी (पुत्र से)- इतने कम नंबर? दो थप्पड़ मारने चाहिए!

पुत्र (पिता से)- हां पापा, चलो मैंने उस मास्टर जी का घर देखा हुआ है!!!

😆🤣🤣🤣🤣



चिंटू (गोलू से)- मेरे पापा बहुत डरपोक हैं।

गोलू (चिंटू से)- कैसे?

चिंटू- जब भी सड़क पार करते हैं, मेरी ऊंगली पकड़ लेते हैं।

😆🤣🤣🤣



पिता (पुत्र से)- परीक्षा निकट है, तुमको रात-दिन पढ़ना चाहिए।

पुत्र (पिता से)- जी, रात को तो मैं सोता हूं।

पिता- जागा करो।

पुत्र- आप ही तो कहते हैं रात को उल्लू जागा करता है।

😆🤣🤣🤣🤣




पापा और बेटा एक होटल में गये..

पापा- वेटर 1 बीयर और 1 आइसक्रीम लाओ।

बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा? आप भी बीयर पीजिए न।

😆🤣🤣🤣🤣



पप्पू (मां से)- क्या परी आकाश में उड़ती है?

मां (पप्पू से)- हां..

पप्पू- तो अपनी कामवाली क्यों नही उड़ती?

मां- वो परी नही है।

पप्पू- पर पापा तो उसे परी कहते हैं।

मां- कोई बात नही कल सुबह उड़ जाएगी।

😆🤣🤣🤣🤣



बच्चा- पापा जल्दी ठंडा पानी लेकर चलो मम्मा के पास चलो।

पापा- क्यों?

बच्चा- मम्मा कह रही हैं कि पहले तेरे बाप के और अब तेरे लक्षण देख-देख कर मेरे देह में आग लग जाती है।

😆🤣🤣🤣🤣



पिता (पुत्र से)- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दें तो कार मांगना, दुकान दें तो घर मांगना, कूलर दें तो एसी मांगना।

बेटा (पिता से)- अगर वो लड़की दें तो क्या उसकी मां को मांगू।

😆🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी दिल्ली ख्वाहिश है कि तुम बड़े होकर वकील बनो।

बेटा- वो क्यों?

कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए...

😆🤣🤣🤣🤣



चाइनीज लड़की को देख कर मां बोली- बेटा ये क्या ले आए हो?

बेटा- आपने खुद ही तो कहा था कि घर आते हुए चीनी लेते आना।

😆🤣🤣🤣🤣



माता-पिता अपने बच्चे से : हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा ?

बच्चा : बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूँ 😁😜



अचानक संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है ?

पिता : जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।

संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह ” मर्द ” बनूँगा।

😆🤣🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?

पप्पुः पापा 80% आये है ।

पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?

पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।

😆🤣🤣🤣🤣



जली को आग कहते हैं…..

बुझी को राख कहते हैं…..

जिसका missed call देखते ही दारू उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं

😆🤣🤣🤣🤣



संता अपने बेटे से - तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?

पुत्र- सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा.

संता- साल तो चाहे 2-3 लगा लो, पर फेल ना होना बेटा.

😆🤣🤣🤣🤣



पत्नी (पति से)- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीने के आराम के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए कहा है, हम कहा जाएगें।

पति (पत्नी से)- दूसरे डॉक्टर के पास।

😆🤣🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या हैं?

पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।

पति (हंसते हुए)- अरे नहीं! उसे तो शादी कहते हैं।

😆🤣🤣🤣🤣



Ek लडकी किडनैप हुई 

.उसे एक ही टेन्शन थी..... 

."हे माता रानी,

कहीं डैडी वो बिना मेकअप वाली फोटो पुलिस और. मिडिया में ना दे दे

😜🤣🤣🤣🤣🤣

 

Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


Mom : सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है


Son : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है.....

😆🤣🤣🤣

 


आँसु टपक पड़ेे बेरोजगारी के उस,

एहसास पर गालिब, 😴

जब माँ ने कहा,

बेटा खाली बेठा है तो लस्सन ही छील दे..

😉😜😉😜😉😜

 


आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं...


इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है....


और..


बेटी क्या अपलोड कर रही है ।

😆🤣🤣🤣



पत्नी : आप पड़ोसी की बीवी के जनाजे में शामिल होने नहीं गए?

पति : किस मुंह से जाऊं मैं…वो दूसरी बार जनाजे में बुला रहा है और मैंने एक बार भी उसे नहीं बुलाया।

😆🤣🤣🤣



बड़ा कलयुग आ गया है...

.

जिस दोस्त की शादी में 

जी-जान से नाचे थे।

.

वो नालायक अपनी बीवी को 

एलबम दिखाते हुए बोला...

शराबी हैं साले"।।

😆🤣🤣🤣



भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है,वो कभी सबके सामने अपने पती को


Abe Gadhe" और Oye Gadhe या Sun Gadhe नही बोलती… इसलीए वो short मे A.G. / O.G./ Suno G कहती है..

😆🤣🤣🤣



घर में जब खुद की शादी

की चर्चा होती है तो लगता है जैसे

इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,

😁😁😁😁

जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है

कि प्रचार की धूम मची हो

😍😍😍

रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों

😚😚😚😚

और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम

मुख्यमंत्री बन गए हों

🙏🙏🙏🙏

और

शादी के 


1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई

"घोटाला" करके फँस गए हों !!

😆🤣🤣🤣


Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा😡


पत्नी - मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो 😐


पति~तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था

😆🤣🤣🤣🤣

 

Family jokes in hindi - : हास्यपद पारिवारिक चुटकुले


पति बैठे बैठे सोच रहा था : 


आज पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देखा तो समझ आया......


अपने जीवन की sirf यही इन्वेस्टमेंट है 

जो देखते-देखते डबल हुई है

😆🤣🤣🤣🤣



मैं तो उसी लड़की से ब्याह करूँगा . . . . . 

👆जो सुबह उठ के

 अलार्म बंद करके 

मुझसे प्यार से कहे 


कोई बात नहीं सो जाओ...??

😜❤.💕



पत्नी - देखो हमारी पड़ोसन हर Sunday, 

अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है ,

पर क्या आप कभी लेके गए ?

पति - मैने तो उससे 4-5 बार पूछा पर, 

वो मना कर देती है .. 

😂😂😝😛

 

 

 पत्नी अपने पति से गुस्से में, ‘सुनो मैं यह घर छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूं।’

पति भी गुस्से में, ‘हां, ‘जान’ छोड़ो अब।’

पत्नी प्यार से, बस आपकी यही जान कहने की आदत मुझे रोक लेती है।

😆🤣🤣🤣


आशा है कि आपको ये हास्यपद पारिवारिक चुटकुले पसंद आए होंगे और आपने जमकर हंसी का आनंद लिया होगा। परिवार के साथ बिताए गए हंसी-मजाक भरे पल ही जीवन को खुशनुमा बनाते हैं। ऐसे ही चुटकुलों के साथ हम फिर मिलेंगे, तब तक अपने परिवार के साथ हंसते रहें, मुस्कुराते रहें और अपने जीवन को खुशियों से भरपूर बनाए रखें। धन्यवाद!"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.