Very funny jokes in hindi for whatsapp - कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

Very funny jokes in hindi for whatsapp - कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प


Pati patni jokes - पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले

मोबाइल में हिंदी और इंग्लिश कीबोर्ड ⌨️ इस्तेमाल करना भी,

दो बीवियों को सँभालने जैसा मुश्किल काम है !!

🤣🤣🤣🤣




******************************

फनी जोक्स चुटकुले - Dukandar jokes in hindi

दुकानदार को कसमें माफ होती हैं...

बोहनी का टाइम है, 

गल्ले पर बैठा हूं... रोजी की सौगंध आपसे एक रूपया भी नहीं कमा रहा हूं

🤣🤣🤣🤣




******************************

judge jokes in hindi

जज - घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी केसे की?

पप्पू -- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है अच्छी तनख्वाह है, आप ये सब सीख कर क्या करोगे

🤣🤣🤣🤣





******************************

hindi funny quotes - फनी मोटीवेशनल कोट्स इन हिंदी

कार्टून देखने की उम्र में न्यूज देखते थे

 क्योंकि रिमोट पापा के हाथ में होता था.

न्यूज देखने की उम्र में कार्टून देखते हैं क्योंकि रिमोट बच्चे के हाथ में होता है..😂😂😂😂





******************************

6 बजे का अलार्म लगा के 5:59पर उठकर उसे बंद करके वापस सोने में ऐसी फिलिंग आती है  जैसे बॉम डिफ्यूज कर दिया हो।  😂😂😂

6 बजे का अलार्म लगा के 5:59पर उठकर उसे बंद करके वापस सोने में ऐसी फिलिंग आती है

जैसे बॉम डिफ्यूज कर दिया हो।

😂😂😂





******************************

पप्पू - मुझे लगता है धीरे-धीरे हम अपनी संस्कृति खो रहे हैं...!  गप्पू - वो कैसे?   पप्पू - अरे यार, कल मैं एक शादी में गया था,  वहां देखा कि फूफा बिना मुंह फुलाए घूम रहे थे.!!!  😂😂😂😂😂😂

पप्पू - मुझे लगता है धीरे-धीरे हम अपनी संस्कृति खो रहे हैं...!

गप्पू - वो कैसे? 

पप्पू - अरे यार, कल मैं एक शादी में गया था,

वहां देखा कि फूफा बिना मुंह फुलाए घूम रहे थे.!!!

😂😂😂😂😂😂




******************************

santa banta jokes in hindi

संता - सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं...

बंता - तो फिर तुमने क्या किया? 

संता - मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी।

दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!

😃😃😃😃😃😃




******************************

Very funny jokes in hindi for whatsapp - कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

प्रेमी - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है

कि पानी गरम हो सकता है!

प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं।

जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो पानी क्यों नहीं...!!!

😃😃😃😃😃😃😃




******************************

Teacher and students jokes in hindi

मैडम - बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाएं,

तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?

बच्चा - ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते हुए

001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए। 

मैडम बेहोश...!

😄😄😄😄😄😄




******************************

Very funny jokes in hindi for whatsapp - कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

सिपाही - चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया। 


कैदी - पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी! 


सिपाही - जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,

इसलिए तेरा काम पहले...!!!

😄😄😄😄😄😄




******************************

Very funny jokes in hindi for whatsapp - कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था

'दुनिया चांद पर पहुंच गयी

और तू यहीं पर बैठा है'

पप्पू ने अपना दिमाग लगाया 

और नीचे लिखा

'चांद पर पानी नहीं था

😄😄😄😄😄😄😄




******************************

Teacher and student jokes in hindi

टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।

😄😄😄😄😄😄😄☺




******************************

Husband and wife jokes in hindi - पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले

पति: मैच वाला चैनल लगाओ।

पत्नी: नहीं लगाउंगी।

पति: देख लूंगा

पत्नी: क्या देख लोगे ?

पति: यही चैनल जो तुम देख रही

 हो

😜😝😀😃😛😝😜😛

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.