Best funny jokes in hindi - मजेदार चुटकुले हिंदी में
एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी...
लड़का- हेलो...लड़की- हाय... क्या कर रहे हो...?लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं।लड़की- वाओ... तुम कितने स्वीट हो...!लड़का- हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है,तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं...!
************************
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
संता- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
************************
लड़की- तुम मेरी फीलिंग्स कभी नहीं समझते यार...!
लड़का- मैं तो खुद की हैंडराइटिंग नहीं समझ पाता,
फीलिंग्स कैसे समझूंगा...?
************************
लड़की- मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया।
लड़का- अरे वाह, कौन सी कंपनी का ??
लड़की- लावारिस…!!!
लड़का- अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
************************
उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया...!
दूसरा दोस्त- वाह वाह... वाह वाह....
पहला दोस्त- उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया...
उनकी मां ने देखा तो बोली- हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया...!
************************
किसे सुनाऊं मै अपनी दर्द भरी दास्तां
कोई मुंह बना लेती है तो कोई भाई 😜😜😄😄
************************
वो बेवफा निकली
..मैंने फोन किया और पूछा कहाँ हो ??
वो बोली सहेली के साथ हूँ ..
जबकि वह सहेली मेरे साथ थी..
😉😉😉😂😂😂
************************
अगर गोबर थापने का
काम खत्म हो गया हो तो
भूसे वाले कमरे में मिलने
आ जाना !!
गावं का इश्क...?
😝😆😨😜🤪😜🤪😨🤪
************************
गर्मी की छुट्टियों में आप मेरे स्टेटस में लिखा देखें कि मैं America में हूँ
और आप मुझे कहीं आस पास देख लें
तो इसका मतलब है कि आप भी America में ही हैं
खामखां बात का बतंगड़ ना बनायें।
😉😉😉😂😂🤣
************************
हजारों बार मिलने पर भी दूसरे देशों में प्यार नहीं होता...
और अपने इंडिया में अगर लड़की ने सिर्फ रास्ता पूँछ लिया हो तो लड़कों को रातों की नींदे गायब हो जाती है 😂😂😂🤣
************************
अगर टाइटेनिक फिल्म भोजपुरी में
बनी होती तो,
उसका नाम होता,
नईया डुबल पानी में, सजनवा मरल जवानी में ।😂🤧
************************
ना किसी का बाबू, ना किसी
की जान प्रिये
मैं तो अपनी मम्मी की
नालायक संतान प्रिये..
🙄😱🙄😱🙄😱
************************
जिधर देखो इश्क💞 के बीमार बैठे हैं
हजारों मर गये लाखों 👑तैयार बैठे हैं..
बर्बाद होते हैं 🙋लङकियों के पीछे और
कहते हैं की सरकार कि वजह से💤 बेरोजगार बैठे हैं.....
😙😙😙😙
************************
सुनो......
तुम ऎसे,,
Ignore करते हो हम को.....!!
जैसेTata Sky के.,
चैनल मे दूरदर्शन हो हम.....!!😂
************************
मैं तुम्हारी
तस्वीर को इतने ध्यान
से देखता हूं
जितने
से पंचर वाला टायर
को देखता है
😝😨😝😨😝😨😨🙄
************************
एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे...
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे...
.
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग...
तोतले हो जाते हैं...
.
अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया..!!
😉😉😉😂😂😂
************************
चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती;
😇वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती;
🗣️और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती।🗣️
************************
प्रपोज करने के तरीके😎👇
यूरोप में - I Love You
पाकिस्तान में - मोहब्बत हो गई है आपसे!
बांग्लादेश में - आमी तुमाके भालो बाशी !
भारत में - Nice Pic Dear आप
WhatsApp यूज करती हैं ??😜😝
************************
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था।
************************
साली ने चिकन बनाया...
जीजा साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा- और कलेजा कहां है
साली- वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा- दिमाग कहां है
साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !
************************
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
😀😀😀😀😀😀😀😀😀