ख़ुफ़िया विभाग में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी....
अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था... 🤔
इनमें दो पुरुष थे और एक महिला.. 😃
फाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी..... 🤔
पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने कहा:-
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो....❓😎
फिर उसने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा:-
उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है,जाओ और उसे गोली मार दो.... 😎
मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता...आदमी ने कहा😃
तो फिर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो, तुम जा सकते हो....परीक्षक ने कहा😎
अब दूसरे आदमी को बुलाया गया.....🤔
परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा:-
उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है, जाओ और उसे गोली मार दो.... 😎
आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया......😭
मैं अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका,मुझे माफ कर दीजिए, मैं इस पद के योग्य नहीं हूं..... 😭
अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी.......😃
उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ इशारा करते हुये कहा:-
उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है, जाओ और जाकर उसे गोली से उड़ा दो...... 😎
महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई..... 🤔
कमरे के अंदर घुसते ही फायरिंग की आवाजें आने लगीं......तड़ तड़...तड़ातड़़.....😎
लगभग 11 राउंड फायर के कुछ देर बाद कमरे से चीख पुकार, उठा पटक की आवाजें आनी शुरू हो गईं...... 😎
यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला ,उसके बाद खामोशी छा गई.... 🤔
लगभग पांच मिनट बाद कमरे का दरवाजा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुए महिला बाहर आई..... 😎
और बोली:-
तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं..... 😎
मजबूरन मुझे उसे पीट-पीट कर मारना पड़ा......
😂😂😂
***************************
एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया.
जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
अगले ही दिन आदमी ने पत्नी को फिर मारा और फिर अदालत में पेश किया गया.
जज ने कड़क कर पूछा –
“तुम्हारी दुबारा ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई ?
अदालत को मजाक समझते हो ?”
आदमी ने अपनी सफाई में जज को बताया –
नहीं हुजूर, आप मेरी पूरी बात सुन लीजिए.
कल जब आपने मुझे छोड़ दिया तो अपने- आपको रिफ्रेश करने के लिए मैंने थोड़ी सी शराब पी ली. जब उससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो थोड़ी-थोड़ी करके मैं पूरी बोतल
पी गया.
पीने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी चिल्ला कर बोली –
नालायक , आ गया नाली का पानी पीकर !”
हुजूर, मैंने चुपचाप सुन लिया, और कुछ नहीं कहा.
फिर वह बोली – “, कुछ
काम धंधा भी किया कर या केवल पैसे बर्बाद करने का ही ठेका ले रखा है … !”
हुजूर, मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा और सोने के लिए अपने कमरे में जाने लगा.
वह पीछे से फिर चिल्लाई – “अगर उस निकम्मे जज में थोड़ी सी भी अकल होती तो तू आज जेल में
होता … !!!”
बस हुजूर, अदालत की तौहीन मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई ….और.....मैंने पीट दिया...
केस ख़ारिज..
पति बा'इज्ज़त बरी.. 😁😁
***************************
मुहावरा with modern example
1_ दूध का दूध पानी का पानी ..
Ans- Screenshot
2_ घर का ना घाट का
Ans- I love u as a friend
3_ आंख भर कर देखना
Ans- Apni hi story bar bar dekhna
4_ सांप भी मर जाय और लाठी भी ना टूटे
Ans- Notifications dekh kr late reply dena
5_ अकल पर पत्थर पड़ना
Ans- Bar bar katney par bhi relationship me ana
6_ अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना
Ans- Apne besfriend ko propose karna
7_ ईंट का जवाब पत्थर से देना
Ans- Late reply ka jawab 2din bad dena
8_ ईद का चाँद होना
Ans- Achanak se baat karna band karna
ऐसी और रोचक जानकारी के लिए मेरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहें...धन्यवाद
🙏🙏😁😁
***************************
कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
"हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं "..🤣
लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..
"आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा ".. 🤣
चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..
"मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।"🤣
एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..
"यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता, आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।" 😀
इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
"अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..😂
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
"गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें" ..🤣
फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी ..
"आप तो बस कर्म करिए, फल हम दे देंगे ".. 🤣
घड़ी वाले ने एक ग़ज़ब स्लोगन लिखा ..?
"भागते हुए समय को बस में रखें, चाहे दीवार पर टांगें, चाहे हाथ पर बांधें..."..🤣
ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया۔
"आइए .. मात्र 100 रुपए में अपनी ज़िंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए ..."🤣
बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..
"भगवान ही नहीं, हम भी बाल बाल बचाते हैं।" ..😂😀🤣
आप जैसे अभी हल्का सा मुस्करा रहे हैं या हँस रहें हैं, ऐसे ही खुश रहें।।
हँसते रहे हँसाते रहें
स्वस्थ रहें मस्त रहें
😁😁
***************************
वर्मा जी की पत्नी कुछ दिनों के लिये मायके गई हुई थीं और वर्मा जी घर में अकेले थे ।
एक दिन वर्मा जी अपनी गाड़ी से किसी काम के वास्ते बाजार जा रहे थे कि अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आया.......टू टू
वर्मा जी ने अपनी गाड़ी साइड कर जब मैसेज देखा तो चौक गए ....." मेरे पतिदेव कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गए हुए हैं, मुझे अकेले अपने घर पर रहने में डर लग रहा है, अगर आपको दिक्कत न हो तो मैं उनके आने तक आपके घर आ जाऊं ? "
दरअसल वो मैसेज ग़लती से किसी अज़नबी नम्बर से उनके पास चला आया था ।
लेकिन मैसेज देखने के बाद वर्मा जी के ख़ुशी का ठिकाना न रहा औऱ अति उत्साह में उन्होंने अपना जबाब लिखा - " यस श्योर, यू आर मोस्ट वेलकम।"
और इससे पहले कि वे सेंड का बटन दबा पाते, एक उच्चका उनका मोबाइल उनसे छीन कर भूत की तरह भाग गया ।
अब आनन फानन में वर्मा जी हड़बड़ा कर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और बहुत तेज़ी से उस उच्चक़े के पीछे चिल्लाते हुए भागे...."अबे सिर्फ़ सेंड का बटन दबा दे साले , बस सेंड का बटन दबा दे। तुझे तेरे पूरे खानदान का वास्ता , सेंड का बटन दबा दे। मोबाइल तू ही रख ले कमीने लेकिन एक बार बस सेंड का बटन दबा दे ।"
😂😂😂😂😂😂😂