Husband and wife joke's in hindi - हंसना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है। यह तनाव को कम करता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है और मूड में सुधार करता है। हँसी को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए एक मज़ेदार जोक्स पढ़कर या उन दोस्तों के साथ समय बिताकर किया जा सकता है जो आपको हँसाते हैं। हँसी वास्तव में उपलब्ध सर्वोत्तम दवाओं में से एक है, और यह समग्र कल्याण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है।
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या...?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना...?
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..!
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी...?
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...
पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया..
पत्नी गुस्से में- जहर...
पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना..
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
संता- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
संता- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
पति-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
पति-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!
Husband wife funny jokes in hindi : पती पत्नी के मजेदार जोक्स हिंदी मै
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
भूखा पति चुप
शादियों में लड़के और लड़की की कुंडली बनवाई जाती है
कुंडली तो सास बहू की बनवानी चाहिए...
पति तो वैसे भी बेचारा भगवान की मर्जी मान लेता है..
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला -
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना...?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है...!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा...!
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...!
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला -
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना...?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है...!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा...!
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हां करूंगी। क्या करना होगा ?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना।
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है ?
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी तिलमिलाकर रह गई। फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है।
ऐसा दो तीन बार करना है।
पति- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
कोई उपाय बताओ.
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए ।
पति- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है...
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी.
पति (पत्नी से)- सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे.... मानना पड़ेगा...!
पत्नी (खुशी और गर्व के साथ)- वो तो है... पर किस बात पर?
पति- शरीर में इतनी 'शुगर' है,
पर मजाल है कभी जुबान पर आने दी हो...!
पती पत्नी के मजेदार चुटकुले हिंदी मै
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति- जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी- फिर भी कितना?
पति- इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है।
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं।
4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन।
सुनते ही पति के होश उड़ गए।
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने
घुमा-फिराकर कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए...
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया...
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है...
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने
किच-किच शुरू कर दी...!
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो...!
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!