funny hindi jokes: मजेदार चुटकुले हिंदी मैं पढकर हंसी नही रोक पाओगे

funny jokes in hindi: मजेदार चुटकुले हिंदी मैं पढकर हंसी नही रोक पाओगे

मजेदार चुटकुले हिंदी मैं

हमारे प्रफुल्लित करने वाले चुटकुले ब्लॉग Hindi joke में आपका स्वागत है!  यदि आप रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव से बस एक ब्रेक चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।
Hindi joke आपको सबसे मजेदार, सबसे मनोरंजक चुटकुले और चुटकुले प्रदान करने के लिए समर्पित है।  मज़ेदार वन-लाइनर्स funny Hindi jokes से लेकर प्रफुल्लित करने वाली कहानियों तक, हमारे पास यह सब है।  हमारा लक्ष्य आपके चेहरे पर मुस्कान लाना है और चुटकुलों के हमारे सावधानी से बनाए गए संग्रह के साथ आपके दिन को रोशन करना है।  तो चाहे आप स्वच्छ हास्य के प्रशंसक हों या कुछ अधिक तेज पसंद करते हों, हमारे पास सभी के लिए कुछ न कुछ है।  आएँ शुरू करें!


funny hindi jokes

पति- वैक्सीन लगवा ली? 
पत्नी- हां लगवा ली! 
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने? 
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी।

अमीर आदमी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है?
गरीब आदमी- मेरे पास एक बेटा है। जिसकी गर्ल-फ्रेंड तेरी बेटी है।


एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया


पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
पुलिसवाला (पप्पू से)- इस बैग में क्या है? 
पप्पू- बताते हैं...!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें? 
पप्पू- बताते हैं... बताते हैं...! 
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला... हवलदार बोला- 
साहब इसमें तो बतासे हैं!
पुलिसवाला (पप्पू से) - इसमें बतासे हैं तो 
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था? 
पप्पू- इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं!


Best joke's in hindi


मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
पप्पू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं
पूरे एक साल …. बड़ी हूं
पप्पू- कोई बात नहीं ।
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा ...


पप्पू- तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले...तुझे सब मिलेगा
गप्पू- पैसा !
पप्पू- पैसे को साइड में रख यार.... इसके अलावा मांग जो मांगना है
गप्पू- तेरे साइड में रखे हुए पैसे


एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको !!
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतज़ार में तो मैं कई सालो से था। 
चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नही तोडूंगी, 100 बार...



चिंटू केले खरीदने गया
चिंटू- एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला- दस रूपये का है
चिंटू- चार रूपये में दे दे
दुकानवाला- चार रूपये में छिलका दूंगा
चिंटू- ये ले छह रूपये सिर्फ केला दे दे छिलका तू रख ले


पप्पू- यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ?
गप्पू- कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी।
पप्पू- अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ?
गप्पू नहीं यार...मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है। 

 

एक हाथी लकड़ी से बने बुए पुल को पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुई थी...!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा
या फिर मैं नीचे उतरूं...?


पहला दोस्त- ओये सुन! सेकेंड ईयर का रिजल्ट आ गया क्या?
दूसरा दोस्त- हां आ गया और अब तमीज से बात कर।
पहला दोस्त- क्यों?
दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं।


पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? 
पप्पू - वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं! 
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है...!!! 
पड़ोसी बेहोश...


सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी..?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है...!


पप्पू सिर पर हाथ रख कर बैठा था...
पास से गुजर रहे उनके एक मित्र ने पूछा -
क्या हुआ भाई, परेशान क्यों बैठे हो...?
पप्पू ने कहा - यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था।
घर जा कर तौला तो 62 किलो का ही निकला…!

Majedaar joke's in hindi

पप्पू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है...
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और 
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं...!
गप्पू- और लड़के...?
पप्पू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं 
और शादी के बाद बीवी से...! 


सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी? 
लड़की- कहां? 
लड़का- जहां तुम कहो। 
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं। 
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता


संता (बंता से)- पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,
कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
संता- क्या?
बंता- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?



दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में आग क्यों लागाई? 
पप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो , तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी।



प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से पत्नी बोली-
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे।
पति ने पूछा- वो क्यों?
पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।
घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो।
गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?


बेटा-मम्मी एक ग्लास पानी देना…
मां- खुद उठ के पी लें…
बेटा- प्लीज, दे दो ना…
मां- अब अगर पानी मांगा तो वहीं आकर थप्पड़ मारुंगी…
बेटा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेती आना…


लोटपोट मजेदार चुटकुले


कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं।


पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
तभी पति अपनी पत्नी की आंखों में आंखें डालकर देखने लगा...
पत्नी मुस्कुराते हुए बोली..."ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति-थोड़ा आराम से खा मोटी, मेरी बारी ही नहीं आ रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.