संता तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंचीofficer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफआपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?संजना – पतिofficer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कीआप ब्रेक मारोगी 😂😁😂😁
Best Hindi funny joke's
मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया थामोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या हैलेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया“Happy Birthday समस्या”😂😁😂😁
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोलाभाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो 😉😉आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपरसे मुझे किस्मत वाला कह रहे हो 😬😬 ?साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चलारहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ 😂😁😂😁
Santa banta joke's in hindi
मरीज – “डॉक्टर साहब, मेरी दाई टांग में बहोत दर्द रहेता है…”😥डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”🙂मरीज – “लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है 💁♂️फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??”🤷♂️Doctor_Sock, Patient Rock!😜😂😂
गुरुजी – बच्चो,😙😙मुझे बताओ किपहले जिस जगह का नाम मद्रास था,अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?बच्चा – चैन्नई😎😎गुरुजी -बिलकुल सही जवाब😊😊अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ??.🙃बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है।और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,😁इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नामरखा गया😝😝😝
एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था।तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल मेंबैठ गयी!कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े सेबोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।तो बुढा चुप बैठा रहा।बुढ़िया फिर बोली- अंकल जीकहा जा रहे हो??अब बुढ़े से चुप नही रहा गयाऔर बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है,तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।😝😝😂😂🤣🤣🤣
Teacher and students jokesh in hindi
टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?स्टूडेंट :🙇🏻♂️ सर, लाइट नहीं थी .टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .स्टूडेंट :🙇🏻♂️ सर, माचिस नहीं थी .टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?स्टूडेंट:🙇🏻♂️ पूजा घर में रखी हुई थी .टीचर : तो वहां से ले आते …स्टूडेंट :🙇🏻♂️ नहाया हुआ नहीं थाटीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?स्टूडेंट :🙇🏻♂️ पानी नहीं था सर .टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?स्टूडेंट:🙇🏻♂️ सर मोटर नहीं चल रही थी.टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी..??स्टूडेंट:🙇🏻♂️ उल्लू के पट्टे.. बताया तो थालाइट नहीं थी..!😂😂😂😂😂
एक मास्टर जी के घर में7-8 मास्टर मेहमान आ गए…मास्टर जी की बीवी बोली,“घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”मास्टर ने कहा,तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ,बाकी मै सम्भाल लूंगा”.बीवी चाय बनाकर ले आई। मास्टरजी ने कहा,“जिस के हिस्से में फिकी चाय आएगी,कल हम सब उनके घरमेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे”सभी मास्टरों ने खुशी से चाय पी ली।एक ने तो यहाँ तक कह दिया,“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है।कि डर है कहीं डायबिटीज ना हो जाए.!!!😛😛😛🤣🤣🤣🤣🤣
अंग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो।चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नही तो मैं अंधाहो जाऊंगा।अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है।.चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्यातेरे बाप के कान पर लगाऊंगा।😝😝😝🤣🤣🤣🤣
एक Public Toilet में अंदर लिना था :आज दुनिया चाँद पे पहुँच गयी,और तू यहीं बैठा है!!!संता ने दिमाग लगाया और उसकेजीचे लिख दिया…“भाई!!! चाँद पर पानी नहीं हैइस लिये यहाँ करने आया हूँ!!!बस धोकर वापिस जा ही रहा हूँ..😝😛🤣😂😝😂😂😂
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, 'कैसे?'
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।